आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मार्च 2013

प्रेस क्लब कोटा में होलीस्नेह मिलन कवि सम्मेलन


कोटा प्रेस क्लब में आज आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में विख्यात और कुख्यात कवियों ने सभी पत्रकारों को अपने रचनाये पढ़कर खूब गुदगुदाया ....कोटा प्रेस क्लब में आयोजित होली स्नेह मिलन कवि सम्मेलन समारोह में अध्यक्षता राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य ललितकिशोर चतुर्वेदी कर रहे थे ..जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा के सांसद इजय्राज सिंह थे और विशिष्ठ अतिथि रेजोनेंस  के संचालक आर के वर्मा थे ...........इस अवसर पर प्रेस क्लब लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास कार्यक्रम भी था ....कवि सम्मेलन का संचालन हास्य व्यंग्य कवि अतुल चतुर्वेदी ने किया ...कवि सम्मेलन में वीर रस कवि संजय शुक्ला ने वन्दे मातरम पर अपना काव्य पाठ करते हुए दुश्मनों को ललकार दी तो हास्य कवि हलीम आयना ने पत्नी के मोटापे की भ्रष्टाचार से तुलना कर देश के भ्रष्टाचार भरे माहोल पर व्यंग्य किया उन्होंने देश भक्ति की रचना भी पढ़ी ..................कवि सम्मेलन को दोहों के माध्यम से गागर में सागर भरने के लियें प्रसिद्ध कवि रामनारायन हलधर ने छोटे छोटे दोहों को पढ़ कर सभी पत्रकारों और अतिथियों को गुदगुदाया ..उन्होंने अपनी पुरकशिश आवाज़ से श्रोताओं को बांधे रखा और खूब वाहवाही लूटी ..उनके अतुकांत दोहों में हास्य भी था व्यग्य भी था तो श्र्गार रस के साथ होली की यादे होली की फुहार भी उसमे शामिल थी ........कवि टेम्पो और मुर्गा के नाम से मशहूर हुए विश्वामित्र दाधीच ने होली के माहोल को हाडोती में संवार दिया उन्होंने होली के वातावरण को घागरा और चोली चुन्नी के माहोल में बदल दिया ..उन्होंने अपनी पत्नी का किस्सा सुनते हुए कहा के वोह मेरे सभी प्रशस्ति पत्र रद्दी के भाव बेच कर एक स्टील की आता रखने की टंकी ले आई ..उन्होंने सांसद इजैराज सिंह की हाडोती को बढ़ावा देने की प्रव्रत्ति की प्रशंसा की ....कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे भाई अतुल चतुर्वेदी ने क्षणिकाओं के जरिये पत्रकारिता ..डोक्टर ...शिक्षक ...वकील ...नेता ...सभी लोगों पर जबर्दस्त प्रहार किये और लोगों के दिलो दिमाग पर छा गए .......अल्प समय के इस हास्य होली मिलन कवि सम्मेलन में निमंत्रित सभी कवियों की हाल ही में विभिन्न पुस्तकें प्रकाशित हुई है और सभी कवि अपनी रचनाओं .अपने कविता पढने के विशिष्ठ अंदाज़ के लियें राष्ट्रिय पहचान रखते है .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...