आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मार्च 2013

कोटा प्रेसक्लब में भाजपा के ललित चतुर्वेदी ने पन्द्राह लाख का निर्माण कराया

राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री पूर्व राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य ललित किशोर चतुर्वेदी ने आज प्रेस क्लब कोटा में अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आये कोटा सांसद इजय्राज सिंह से फीता डालने की कहानी सूना कर प्रेस क्लब कोटा के और निर्माण के लियें दस लाख रूपये संसद निधि कोष से देने के लियें कहा जो बाद में संसद इजैराज सिंह ने पांच लाख रूपये देने की घोषणा की .............ललित किशोर चतुर्वेदी के सांसद कोष से कोटा प्रेस क्लब में तीन वर्ष पूर्व दूसरी मंजिल पर आठ लाख रूपये की सांसद निधि कोष से एक होल का निर्माण हुआ था बाद में प्रेस क्लब कोटा में लाइब्रेरी के निर्माण के लियें ललित किशोर चतुर्वेदी ने सात लाख रूपये और देने की घोषणा की जिस निधि से आज आयोजित कार्यक्रम में लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास किया गया .....ललित किशोर चतुर्वेदी प्रेस क्लब कोटा को निर्माण के लियें अब तक पन्द्राह लाख रूपये दे चुके है ..उन्होंने अपने उदबोधन में कहा के सांसद निधि कोष से किसी भी संस्था को पच्चीस लाख से ज्यादा नहीं मिल सकते है और पन्द्राह लाख में दे चूका हूँ केवल दस लाख की सीमा बाक़ी है जो कोटा बूंदी लोकसभा के सांसद इजैराज सिंह से में देने के लियें निवेदन करता हूँ ..उन्होंने कहा के प्रेस क्लब कोटा में पत्रकारिता पाठ्यक्रम की गतिविधियों के लियें भी कोर्स चलाना चाहिए और इसकी तीसरी मंजिल पर भवन बना कर इस कार्य को हाडोती के पत्रकारों के फायदे के लियें शुरुआत की जा सकती है .....ललित किशोर चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में एक दिलचस्प किस्सा सुना कर संसद इजय्राज सिंह के समक्ष फीता डालने की बात कही ..उन्होंने किस्सा सुनते हुए कहा के एक जागीरदार साहब से उनके कामदार ने कहा के साहब आप कई बार इतनी बढ़ी बाते कर देते हो जिससे लोग हंसते है और मुझे भी हंसी आती है तो आप तोल  मोल कर बोला  करो ..इस पर जागीरदार ने कहा के मीन तुम्हे नोकरी पर रखा हुआ है तुम मुझे टोक दिया करो ..कामदार ने जागीरदार साहब से कहा के सबके सामने तो में टोक नहीं सकता लेकिन में जेसे ही आप बढी बात करेंगे तो में उंहू कर दूंगा और आप समझ लेना ......जागीरदार साहब ने एक कार्यक्रम में शेर के शिकार का किस्सा सुनते हुए कहा के मेने दूर से शेर को देखा तो वोह पचास फिट का था इस पर कामदार ने उंह किया तो जागीरदार साहब ने शेर को पच्चीस फुट का कर दिया फिर कामदार ने उंह किया तो जागीरदार साहब ने शेर की लम्बाई बाईस फुट कर दिया ..फिर कामदार ने उंह किया तो जागीरदार साहब ने कहा के मेने फीता निकाल कर शेर को नाप था वोह तो बीस फिट का निकला इस पर कामदार ने फिर उंह किया तो जागीरदार साहब ने कहा के भाई अब तो में कुछ भी कम नहीं कर सकता मेने तो फीता ही डाल  दिया ...ललित किशोर चतुर्वेदी ने कहा के सांसद इजैराज सिंह जी मेने तो अब फीता डाल  दिया पन्द्राह लाख मेने दे दिए है ....संस्था को कुल पच्चीस लाख दिए जा सकते है अब बाक़ी के दस लाख आप दे दो प्रेस क्लब कोटा में पत्रकारिता का पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा ....इस पर सभी पत्रकारों ने स्वागत किया ..ललित किशोर चतुर्वेदी ने कहा के पत्रकार भ्रष्टाचार को मिटाने और भ्रस्ताचार के खिलाफ जनता को जाग्रत करने का काम करते है ..उन्होंने कहा के आज सभी पार्टियों में भ्रष्टाचारी उम्मीदवारों को टिकिट मिल रहे है लेकिन में कहता हूँ के मेरा राजनितिक दल हो या दुसरा राजनितिक दल हो इसमें भ्रष्टाचारियों ..अपराधियों ..दागियों को राजनीती से बेदखल करने के लियें उन्हें टिकिट देने का विरोध करना चाहिए ..उन्होंने कहा के अव्वल तो पार्टियां दागियों को टिकिट नहीं दे और अगर पार्टियां किसी दबाव लालच में ऐसे लोगों को टिकिट भी दे दे तो पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके लियें काम नहीं कर बहिष्कार करना चाहिए ..उन्होंने कहा के अगर कार्यकर्ता भी उनके साथ लग जाए तो जनता को वोटर्स को ऐसे दागी उम्मीदवारों को बाहर  का रास्ता दिखाना चाहिए ..उन्होंने कहा के राजनीति के नेतिकता पैदा  करने के लियें सियासी पार्टियों  के कार्यकर्ताओं और जनता  को भी मजबूत और एक जुट होना पढ़ेगा ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...