आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मार्च 2013

मुंबई फ़िल्मी क्षेत्र में कार्यरत कोटा के एक सहायक निदेशक अनवर हुसेंन के साथ पुलिस के उप अधीक्षक और यातायात निरीक्षक सहित कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपिटाई करना महंगा पढ़ा है

मुंबई फ़िल्मी क्षेत्र में कार्यरत कोटा के एक सहायक निदेशक अनवर हुसेंन के साथ पुलिस के उप अधीक्षक और यातायात निरीक्षक सहित कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपिटाई करना महंगा पढ़ा है अब सभी को अदालत ने मुलजिम बनाकर कार्यवाही के लियें तलब किया है .....वर्ष 2011 में अनवर हुसेन अपने एक साथी के साथ विज्ञाननगर थाना क्षेत्र स्थित सिटी मोल गए थे जहाँ पार्किंग के वक़्त यातायात पुलिस का तोयिंग वाहन निर्धारित मापदंड से लग बना होने पर अनवर हुसेन ने आपत्ति जताई तो बस पुलिस कर्मी वीरेंदर सिंह ...यातायात पुलिस निरीक्षक धन्फूल मीणा ...पुलिस उप अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील और कई पुलिस कर्मी उन पर पिल पढ़े और बेरहमी से मारपिटाई की ...इतना ही नहीं सभी लोगों ने अनवर हुसेन के खिलाफ पुलिस की वर्दी फाड़ने का झुन्ठा मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया ..अनवर हुसेन की पेरवी मेने और एडवोकेट आबिद हुसेन अब्बासी ने करते हुए उनकी जमानत करवाई और अदालत से आदेश लेकर उनकी चोटों का मुआयना करवाया ..पुलिस में सुनवाई नहीं हुई तो अदालत के जरिये मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन पुलिस के खिलाफ पुलिस अधिकारी केसे जाँच करते पुरे मामले में जनता द्वारा पिटाई की खानी गढ़ कर अंतिम प्रतिवेदन क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी गयी ..उक्त क्लोज़र रिपोर्ट को हमने न्यायालय में अनवर हुसेन की तरफ से चुनोती दी .बयान करवाये ..सबूत पेश किये ...कानून पेश किये और हमारी बहस सुनने के बाद कोटा की अदालत ने कल अनवर हुसेन के साथ मार पिटाई करने वाले उप अधीक्षक ठाकुर चन्द्र शील ..यातायात निरीक्षक धन्फूल मीणा ..पुलिस कर्मी वीरेंद्र सहित अध दर्जन लोगों के खिलाफ विधि की अवज्ञा करते हुए मारपिटाई का मामला मानते हुए उन्हें न्यायालय में कार्यवाही के लियें तलब किया है ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...