आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मार्च 2013

पोप ने धोए, चूमे मुस्लिम महिला कैदी के पांव



रोम. पोप फ्रांसिस अपनी नियुक्ति के कुछ दिनों के भीतर ही विवादों में घिरते दिख रहे हैं। नए पोप गुरुवार को 'मास ऑफ द लॉर्ड्स सुपर' के लिए रोम के कैसल डेल मारमो सुधार गृह पहुंचे, जहां उन्होंने कैदियों के साथ भोजन ग्रहण किया और 12 किशोर कैदियों के पांव धोए। इन कैदियों में दो महिलाएं भी थीं, इनमें से एक मुस्लिम थी।
 
नए पोप का यह कदम कई लोगों को रास नहीं आ रहा है। चर्च के नियमों के मुताबिक पुरुषों के लिए 'होली थर्सडे' की रस्‍म अदायगी करने पर पाबंदी है। इससे पहले अभी तक किसी पोप ने किसी महिला के पांव नहीं धोए थे। ऐसे में रूढ़िवादियों और कर्मकांडियों के बीच यह बहस तेज हो गई है कि आखिर पोप ने यह नियम क्‍यों तोड़ा। इनका यह भी आरोप है कि नए पोप ने ऐसी 'मिसाल' पेश की है जो सवालों के घेरे में है।
 
हालांकि उदारवादियों ने नए पोप के इस कदम का स्‍वागत किया है। इनके मुताबिक यह चर्च की समग्रता का संकेत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...