आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मार्च 2013

कोटा हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग ने अब नया मोड़ ले लिया है

कोटा हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग ने अब नया मोड़ ले लिया है ...कोंग्रेस के सांसद इजैराज सिंह ने कोटा के वकील और जनता का दर्द जाना समझा और इस आन्दोलन की अहमियत को जानकर कोटा के वकीलों के शिष्ठ मंडल के साथ खुद केन्द्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार से मिले अश्वनी कुमार ने कोटा में हाईकोर्ट बेंच खोलने के दावे को मजबूत माना और राजस्थान हाईकोर्ट सहित राजस्थान सरकार की सिफारिश भिजवाने पर केवल तीन माह में कोटा में हाईकोर्ट बेंच खोलने की घोषणा करने का आश्वासन दिया ..केन्द्रीय मंत्री अश्वनी कुमार ने कहा के कोटा में भवन और स्टाफ सहित बाक़ी कार्यवाही राजस्थान सरकार अगर कर देती है तो हम कोटा में हाईकोर्ट खोलने से पीछे नहीं हटेंगे ...धन्यवाद मंत्री जी ..शुक्रिया ..अब राजस्थान सरकार और राजस्थान हाईकोर्ट से कोटा में हाईकोर्ट बेंच खोलने की सिफारिश करवाने के प्रयास तेज़ हो गए है वकीलों ने जनता और जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया है के दलगत राजनीति से उपर उठ कर कोटा के हित में अब सभी इस काम में लग जाएँ ..आज आयोजित बैठक में हाडोती सम्भाग में कोटा ..बूंदी .बारा ..झालावाड के सभी सत्राह विधायकों और दो सांसदों के अलावा नगर पालिका ..नगर निगम ..प्रधान ...जिला प्रमुख और दुसरे व्यापारिक संगठनों से लिखित पत्र राजस्थान सरकार को भिजवाने और सरकार पर इस सिफारिश को शीघ्र भेजने का दबाव बनाने का निर्णय लिया गया है ...विदित रहे के पूर्व में राजस्थान सरकार और हाईकोर्ट से जुड़े लोग इस मामले को केंद्र का मामला बता कर पल्ला झाड़ते रहे है लेकिन अब केद्रीय कानून मंत्री के इस आश्वासन के बाद सभी बहानेबाजियों का अंत हो गया है अब देखना है जो हाडोती भक्त है या जिसे कोटा के विकास से प्यार है वोह इस मांग पर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर आन्दोलन में मददगार होगा वरना जो जयचंद है जो गद्दार है वोह तो अपना कम करेंगे ही सही लेकिन खुद अब उन्हें कामयाब नहीं करेगा  कहीं ऐसा न हो के अब कोटा आई आई टी की तरह हाईकोर्ट बेंच भी राजनितिक इच्छा शक्ति की कमी और राजनितिक कायरपन की वजह से हाथ से निकल जाए और हम कोटा सम्भाग के लोग हाथ मलते रह जाए तो दोस्तों यह हाडोती की जनता को सस्ता ..सुलभ न्याय की बात है हाडोती की आन बन शान की बात है इसलियें सभी एक जुट होकर इस आन्दोलन को सफल बनाने के लियें जुट जाएँ ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...