आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मार्च 2013

कोटा जिले के शहर काजी अलहाज अनवार अहमद की तबियत खराब

दोस्तों राजस्थान में कोटा जिले के शहर काजी अलहाज अनवार अहमद की तबियत खराब है उन्हें चिक्तिसकों ने आराम की सलाह दी है ....राजस्थान में ही नहीं पुरे देश में एक मात्र काबिल शख्सियत जिसने बिना लोभ लालच के दुनियावी तालीम के साथ साथ दिनी तालीम भी हांसिल की और स्टेट टाइम से ही एक राजपत्र के माध्यम से कोटा शहर काजी का कार्यभार कर निर्विवाद तरीके से लोगों की खिदमत में जुटे है इनकी इंसानियत और अखलाक ही एक वजह है जो आज इनका नाम समाज के सभी तबकों में निर्विवाद तरीके से सर्वधर्म समभाव के समर्थकों के रूप में लिया जाता है ......कोटा हो चाहे राजस्थान हो सभी जगह के प्रशासनिक अधिकारी या फिर सियासी लोग इनकी बात को मोल रखते है और कोटा के लोग इनकी तहे दिल से इज्जत करते है ..कोटा के आम मुसलमानों के सुख दुःख के साथी और कई घटनाओं के साक्षी शहर काजी अनवर अहमद के पैर में दर्द है और नसों की बीमारी होने से डॉक्टरों ने इन्हें सो फीसदी आराम की सलाह दी है ...शहर काजी आराम की इस सलाह से चिंतित है क्योंकि करीब 84 साल की जिंदगी में उन्होंने कोम की खिदमत और खुदा की इबादत की है ऐसे में जिसके लियें आराम हराम हो उसे आराम की सलाह मिले तो तकलीफ होती है ..रोज़ मर्रा सेकड़ों बेवाओं को वजीफे देना ...बीमारों को मुफ्त दवा देना ....यतीमों को पेंशन और निकाह के मामले में प्रमाणपत्र देने और लोगों के झगड़े वगेरा समझायश से खत्म करना उनकी परेशानियों के लियें प्रशासन और सियासी लोगों से जूझने में सुबह से कब शाम हो जाती है पता ही नहीं चलता ..खुदा से सभी दुआ करे के इस्लाम की राह पर चलते मानवता और मानव सेवा के साथ साथ खुदा की इबादत और खुदा के बन्दों की खिदमत में अपनी जिंदगी और बेशकीमती वक्त हवन करने वाले इंसानों के रूप में जन्मे इस फरिश्ते को खुदा जल्दी सह्त्याब करे ..तंदरुस्त करे और इनका साया हमारे सर पर हमेशा कायम रखे आमीन ..सुम्मा आमीन ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...