आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मार्च 2013

दोस्तों जो लोग संजय दत्त को माफ़ी का विरोध कर रहे है शायद वोह नहीं जानते के हमारे देश में ऐसा कानून है

दोस्तों जो लोग संजय दत्त को माफ़ी का विरोध कर रहे है शायद वोह नहीं जानते के हमारे देश में ऐसा कानून है और इस कानून के तहत हमारे देश में कश्मीर के आतंकवादियों को ...पंजाब के आतंकवादियों को ...कर्नाटक और कई राज्यों के नक्सलियों को ...उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के डकेतों को जिनमे फूलन देवी ..मोहर सिंह सहित सेकड़ों डकेत शामिल है को माफ़ी मिल चुकी है और हाँ असम के बोडो उग्रवादियों को जब माफ़ी मिली तो वोह आज असम के शासक और सियासत में लीडरशिप लेकर आये ..हमारे देश में डकेतों को माफ़ी दी जा सकती है ...आतंककारियों को माफ़ी दी जा सकती है अफ़सोस की बात तो यह है कानून समझने वाले वकील सुब्र्न्यम स्वामी जब सरकार में भाजपा के साथ थे तब इनकी सरकार के मंत्री कंधार में आतंकवादियों को अदब से छोड़ कर आये थे तब इन्होने एतराज़ नहीं जताया ..जब मुफ़्ती मोहम्मद सईद की पुत्री रुबीना सईद के बदले आतंकवादी छोड़े गए तब इन जनाब ने हो हल्ला नहीं मचाया क्योंकि खुद हर फेसले में साथ थे ..हमारे देश में सजा का कानून है लेकिन सजा उनके लियें आवश्यक है जिनका मन अपराधी है जिनके दिमाग में अपराध है और जिसका मेन्स री यानी उद्द्देश्य अपराध करने का है इस फर्क को संजय दत्त के वकील साहब अदालत को बताने में नाकामयाब रहे तो संजू बाबा का क्या कुसूर है फूलन देवी ..डाकू मोहर सिंह और असम बोडो आतंकवादियों से तो संजू बाबा का बहुत कम अपराध है भाई जिसका मेन्स री अपराध हो निश्चित तोर पर उसे माफ़ी नहीं मिलना चाहिए लेकिन क्राइम बाई एक्सीडेंट और क्राइम बाई नेचर में तो फर्क हमे करना ही होगा वरना भारतीय न्याय व्यवस्था चोपट हो  जायेगी और हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम हो जायेंगे ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...