आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मार्च 2013

राज्य सरकार ने गरीबों को हर तरह से राहत तथा आमजन को सुविधाएं प्रदान कर प्रदेश को विकास के नये पायदान पर पहुंचाया -मुख्यमंत्री



मुख्यमंत्री श्री अशोेक ने कहा है कि सरकार ने गरीबों को हर तरह से राहत तथा आमजन को सुविधाएं देकर प्रदेश को विकास के नए पायदान पर पहुंचाया है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे इन योजनाओं की क्रियान्विति में सहयोग देकर इन्हें और प्रभावशाली बनाएं।

श्री गहलोत ने रविवार को पाली जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में ये उद्गार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने यहां पिपलिया कलां स्थित नानेश पी.जी.मेमोरियल अस्पताल परिसर में आयोजित डॉ.डी.आर.भंडारी प्रतिमा अनावरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं मंे सुधार की योजनाएं प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं वहीं 7 अप्रेल से इनमें ’’निःशुल्क जंाच योजना’’ की कड़ी भी जुड़ने जा रही है जो कमजोर तबके और आम जनता के लिए बड़ी राहतदायी साबित होगी।

उन्होंने कहा कि 7 अप्रेल से विभिन्न जांच निःशुल्क होने की सुविधा सभी जिला मुख्यालयों पर शुरू हो जाएगी 15 जुलाई से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर और 15 अगस्त से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह योजना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यो में स्वास्थ्य सेवाओं का भाव जागृत हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास में सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही हर जिला मुख्यालय पर एक करोड़ की लागत से धर्मशाला निर्माण का निर्णय किया है ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आने वाले समय में कोई भी परिवार कच्चे झौंपड़े में नहीं रहे। इसी मंशा से मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना करोड़ों की राशि कर्जा लेकर अमल में लाई जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप अब तक सैकड़ों लोगों को पक्के आशियाने का सुख नसीब हुआ है। उन्होंने बताया कि आम जन को सुविधाओं में विस्तार करते हुए सरकार गैस ट्रांसपोर्ट योजना क्रियान्वित करने के प्रयास कर रही है ताकि घर-घर में गैस की पहुंच हो जाए। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में रिफायनरी लगना प्रदेश के लिए ऐतिहासिक घटना है जो इस मरूधरा की तकदीर बदलने वाली साबित होगी। इसके निर्माण कार्य साथ ही हजारों लोगांे को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा और रिफायनरी बनने के बाद तो नए -नए क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के विकास के लिए क्षेत्र में बड़ी-बड़ी सौगातें दी हैं। आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी, पुलिस विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय जैसे संस्थान युवाओं का भविष्य संवारेंगे। उन्होंने कहा कि 30 हजार शिक्षकों को नियुक्ति देने के साथ ही सरकार अन्य शिक्षा कर्मियों के लिए भी प्रयास कर रही है कि किस तरह उनकी सेवाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरकार द्वारा अब तक कराए गए विभिन्न विकास कार्यो एवं हालिया बजट में की गई घोषणाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में सरकार आगे बढ़कर सेवा के लिए आ रही है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां डॉ.स्व.डी.आर.भंडारी की प्रतिमा का अनावरण किया एवं यहां संचालित शिविर का अवलोकन किया। जिले के प्रभारी एवं कारागार राज्य मंत्री रामकिशोर सैनी भी मौजूद रहे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री दिलीप चौधरी ने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो को अभूतपूर्व बताया और कहा कि हालिया बजट घोषणाओं से पूरा प्रदेश हर्षित और उत्साहित है। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के विधुत सब स्टेशन को क्रमोन्नत करने का अनुरोध किया।

सांसद श्री बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि बजट में हर वर्ग को लाभान्वित किया गया है। सरकार ने गांव और गरीब का बहुत भला किया है।

समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सपत्नीक शामिल हुए । इस अवसर पर पी.जी.फाइल्स के प्रबंध निदेशक श्री पंकज शाह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ.स्व.डी.आर.भंडारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावांजलि अर्पित की। आयोजकों की ओर से श्रीमती नीलादेवी शाह, सर्वश्री ज्ञानचंद, प्रफुल्ल नाहटा, सुधीर भंडारी, एम.के.सुराणा, अनिकेत, साहिल, विनीत एवं अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नानेश पी.जी.मेमोरियल अस्पताल सेवाएं देने वालों का सम्मान किया गया। संचालन श्री अमन शब्बीर ने किया।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पिपलिया कलां में बेरारिया मार्ग पर ज्योतिबा फुले प्रतिमा का अनावरण कर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। उन्होंने ज्योतिबा फुले के समाज में योगदान को रेखांकित करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया । यहां ज्योतिबा फुले जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोतीलाल सांखला, ज्योतिबा फुले समता परिषद के प्रदेश महासचिव श्री छुतराराम गहलोत, लिखमीदास सेवा संस्थान माली सेन समाज के अध्यक्ष श्री डगलाराम बांगड़ी एवं अन्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। श्री पिपलिया में ही मुख्यमंत्री ने बीपीएल आवास योजना के तहत निर्मित आवास देखा और लाभार्थी से बातचीत की।

राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पाली के चण्डावल नगर में रविवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन एवं लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीणों एवं कमजोर वर्ग के प्रति विशेष संवेदनशील है । उन्होंने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के साथ प्रदेश में 5 हजार किसान सेवा केन्द्र भी बनाये जायेगें। इन सेवा केन्द्रों के माध्यम से किसानों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी। यहां उन्हें कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न जानकारियां मिल सकेंगी। राजीव गांधी सेवा केन्द्र भी कुछ दिनों में ग्रामीणों के लिए विभिन्न तरह से उपयोगी साबित होंगे जब यहां विभिन्न कार्य सम्पादित होने लगेंगे। उन्होंने निःशुल्क जांच योजना 15 अप्रेल से आरंभ होने की जानकारी देते हुए सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि किसानों को और राहत देने के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना में राशि बढ़ाकर डेढ लाख कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...