आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मार्च 2013

गोबर गैस से बनेगी एलपीजी-सीएनजी गैस



city news

कोटा। हाड़ौती में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर का  एकमात्र गोवंश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान बनेगा। इसमें देशी प्रजाति की गायों का संरक्षण तथा अन्वेषण किया जाएगा तथा गोबर गैस से एलपीजी गैस व बुल पावर से बिजली बनाई जाएगी। इसके अलावा अन्य कई उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे। संस्थान की स्थापना राष्ट्रीय गौ सेवा महासंघ द्वारा की जाएगी।
महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित व वैज्ञानिकों ने कोटा से करीब 25 किलोमीटर दूर डोल्या गांव में जमीन देखी है। कोटा के एक समाजसेवी ने इसके लिए 80 बीघा जमीन भेंट की है। प्रोजेक्ट पर अनुमानित तौर पर 100 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जिसे अंतिम रूप देने के लिए अप्रेल में संगोष्ठी होगी। इसमेें वैज्ञानिक व गौशालाओं के प्रतिनिघि भाग लेंगे। कई उद्योगपतियों ने भी इसकी स्थापना में रूचि दिखाई है। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। कोटा में इसके लिए  एक मंडल का गठन भी किया गया है, जिसमें आनंद राठी, बांकेबिहारी मंदिर के पदाघिकारी खेमराज यादव समेत कुछ अन्य लोग शामिल हैं। 
यह होगा फायदा 
संस्थान में  बूल पावर से विद्युत उत्पादित की जाएगी, वहीं गोबर गैस संयंत्र लगाकर गोबर गैस को एलपीजी व सीएनजी गैस में कन्वर्ट किया जाएगा।  स्लरी, गोबर  व गौ मूत्र से कीटनाशक, गौ अर्क, पेय पदार्थ, जैविक खाद, पंचगव्यों से कई आयुर्वेदिक औषघियों का निर्माण किया जाएगा। सोप, शैम्पू व अन्य कई कॉस्मेटिक आइटम भी बनाए जाएंगे। गोबर से टाइल्स का निर्माण भी किया जाएगा।
इनका लेंगे मार्गदर्शन
इसमें  इण्डियन एग्रीकल्चर रिसर्च काउंसिल, राष्ट्रीय खादी कमीशन, राष्ट्रीय फोडर डवलपमेंट कार्पोरेशन, राष्ट्रीय उत्पादन परिषद, राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्पोरेशन, पर्यावरण विभाग निगम, इंटरनेशनल वेटेरनरी काउंसिल, राष्ट्रीय आयुर्वेदिक परिषद का मार्गदर्शन लिया जाएगा।
ऎसे होगा एकत्रित
गोबर एकत्रित करने के लिए गोबर को-ऑपरेटिव सोसायटी बनाई जाएगी। इसके माध्यम से पशुपालकों से गोबर खरीदा जाएगा। गोबर बैंक भी रहेगी साथ ही सीमन, गौमूत्र, टिश्यू कल्चर व अन्य बैंक स्थापित किए जाएंगे।

26 नस्लों की गायों पर होगी रिसर्च
गौ विज्ञान केन्द्र पर 26 नस्लों की गायों पर रिसर्च की जाएगी। इनमें मुख्य रूप से गीर, राठी, काकरज, पाईवाल, निम्बाड़ी, हारपारकर, नारी व  अन्य नस्लें जो लुप्तप्राय: होती जा रही हैं, शामिल हैं। गौ महासंघ देश की 10 प्रतिभाओं को विभिन्न विषयों में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आयुर्वेदिक, दूध उत्पादन, बूल पावर टेक्नोलॉजी, पंचगव्य उत्पादन समेत अन्य विषयों में पीएचडी करवाएगा, जो कि इसी संस्थान में कार्य करेंगे।
  इनका कहना है
स्वदेशी गायों के संरक्षण, संवर्द्धन तथा पंचगव्यों की उपयोगिता के उद्देश्य से हाड़ौती में अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जा रही है। क्षेत्र के 5 उद्योगपतियों ने संस्थान की स्थापना में रूचि दिखाई है।
राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष, राष्ट्रीय गौ सेवा महासंघ
हेमंत शर्मा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...