आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मार्च 2013

सिलेंडर से निकली गैस तो स्पार्किंग से लगी आग, चार की मौत 40 घायल


 
सासाराम। रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित न्यू एरिया मुहल्ला में रविवार को तड़के रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग में चालीस लोग झुलस गये। इनमें से दो बच्चियो ने इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दम तोड़ दिया। बीस की हालत गंभीर है, जिनका इलाज वाराणसी हिन्दु विश्वविद्यालय अस्पताल में चल रहा है। घटना संतोष चंद्रवंशी नामक व्यक्ति के घर रखे गये रसोईगैस के रिसाव के कारण घटी, जिसे गृह स्वामी ने घर से बाहर गली में रख दिया था। धीरे-धीरे रसोई गैस रिस कर चारो तरफ फैलने लगी। इसी बीच गली से गुजर रहे हाई टेंशन विद्युत तार में करंट प्रावाहित हुआ और एक जगह स्पार्क करने के साथ ही आग लग गयी। पलक झपकते यह आग फैलती चली गई, जिसकी चपेट में आकर उक्त मुहल्ले के चालीस लोग झुलस गये।
 
जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद वहां पहुंचे प्रशासन और स्थानीय विधायक ज्योति रश्मि की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होते देख चिकित्सको ने आशीष कुमार ,शोभा कुमारी, सुरभी कुमारी, आयुषी कुमारी, संगीता कुमारी, रेणु कुमारी, जय प्रकाश, राजेश ,रामबिलास ,जयनंदन, उमेश, गोलू, शंकर , रजनीश, भोलू, आदि को सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया।
 
सदर अस्पताल में भी इलाज कीर समुचित व्यवस्था नही होने के कारण चिकित्सको ने बुरी तरह से झुलसे हुए लगभग बीस मरीजो को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां ईलाज के दौरान चार ने दम तोड़ दिया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पायी है। इधर घटना के बाद रोहतास प्रशासन ने एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अन्य झुलसे हुए लोगो का इलाज नारायण मेडिकल सहित डेहरी और सासाराम के प्राइवेट अस्पतालो में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...