आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 फ़रवरी 2013

भाई मुमताज़ मसीह के आदर्शवादी जीवन उनकी आदर्शवादी जीवनशेली को सलाम ..

राजस्थान जन अभाव अभियोग के चेयरमेन मुमताज़ मसीह आगामी नो फरवरी से ग्यारह फरवरी तक कोटा के दोरे पर आ रहे है अपने व्यस्त कार्यक्रमों में मुमताज़ मसीह नो फरवरी को कोटा पहुंचेंगे जहां आप स्थानीय लोगों से ओपचारिक मुलाक़ात करेंगे ..दस फरवरी को सुबह दस बजे प्रेस क्लब कोटा में मीट द प्रेस कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू होंगे जबकि ज्ञ्रह बजे कोंग्रेस कार्यालय गुमानपुरा कोटा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे फिर पीपल्दा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रात्रि विश्राम कोटा करेंगे ग्यारा फरवरी को सुबह ग्यारह बजे अधिकारीयों से जनसमस्या निराकरण पर बैठक लेंगे ...
भाई मुमताज़ मसीह के आदर्शवादी जीवन उनकी आदर्शवादी जीवनशेली को सलाम ..........



दोस्तों आप है मुमताज़ मसीह ..मुमताज़ इसलियें के यह हर दिल अज़ीज़ निर्विवाद है और सभी इनसे प्यार करते हैं मसीह इसलियें के यह हर दुःख दर्द से परेशान शख्स के लियें मसीहा बनकर सामने आते है इसीलियें इन्हें मुमताज़ मसीह कहा जाता है ..अभी हाला ही में आप सपरिवार क्रिश्चियन पवित्र यात्रा पर गए वहां भी आपने देश की खुशहाली और तरक्की के लियें दुआएं मांगी .............जी हाँ दोस्तों मुमताज़ मसीह राजस्थान कोंग्रेस के लियें जाना पहचाना नाम है ...एक समर्पित..संघर्षशील ..अनुशासित सिपाही कोंग्रेस सेवादल के प्रमुख पदों पर रहे है ..इन्होने कोंग्रेस संगठन को मजबूत करने के लियें सेवादल कार्यकर्ता के रूप में इंदिरा जी हों ..चाहे राजिव जी हो ..चाहे सोनिया जी हों चाहे राहुल जी हो सभी के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढाया है .....कोंग्रेस की सरकार में यह हमेशा संगठन से जुड़ कर कोंग्रेस के आँख ...नाक..... कान ..बन कर रहे है ..मुमताज़ साहब की इसी खूबी को देखते हुए अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हें राजस्थान की किसी भी समस्या किसी भी व्यक्ति की तकलीफ को दूर करने के लिए संकट मोचक का काम दिया है और इन्हें राजस्थान सरकार में जनभाव अभियोग समिति में मंत्री दर्जा देकर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी है ..भाजपा सरकार में यह पद वसुंधरा के वफादार और नीतिनिर्धारक सत्यनारायण गुप्ता के पास था और ..कोंग्रेस सरकार में वफादारी और ज़िम्मेदारी दोनों एक साथ मुमताज़ मसीह में होने के कारण यह पद इन्हें दिया गया है ....मुमताज़ साहब का अपना कार्यालय मुख्यमंत्री कार्यालय के पास है और अधिकतम समस्याओं का निराकरण ये अपने स्तर पर ही कर देते है कोई भी समस्या कोई इश्यु नहीं बने इसके लियें आप पूरी ज़िम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाते है .....कुल मिलाकर राजस्थान सरकार के यह संकट मोचक भी है और मार्द्र्शक भी जो वक्त से पहले ही परेशानियों और मुसीबतों को भांप कर सरकार को अलार्म सावचेत कर देते है और कोई भी षड्यंत्र असफल हो जाता है ..यह सब ताकत इन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादगी..पारदर्शिता ..साफगोई से मिली है .....हाल ही में जनाभावाभियोग की टीम का इन्होने मुख्यमंत्री जी के निर्देशों पर विस्तार किया है और अब इनकी पकड़ सीधे सम्भाग स्तर पर हो गयी है ...किसी भी शिकायत पर चिंतन करना और फिर उसके निराकरण का प्रयास कर की गयी कार्यवाही से सम्बंधित शिकायतकर्ता को अवगत कराना इनकी आदत है और राजस्थान सरकार में पहले ऐसे ज़िम्मेदार है जो जनता के दर्द को समझते है ..उसका दर्द बांटते है और दर्द निवारण के लियें दवा देकर उसे नुस्खे से सूचित भी करते है ......इस सियासी भरे माहोल में जब सभी लोग अपनी अपनी ढपले अपना अपना राग अलापते है ऐसे सादा जीवन उच्च विचार वाले लोग जब मिलते है तो ऐसे लोगों को सलाम करने का जज्बा पैदा होता है और इसीलियें भाई मुमताज़ मसीह के आदर्शवादी जीवन उनकी आदर्शवादी जीवनशेली को सलाम ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...