आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 फ़रवरी 2013

मिन्नतें करते रहे, बेहोश तक हो गए लेकिन उन्हें नहीं आया रहम!

अजमेर.कैचमेंट क्षेत्र में हुए निर्माणों को लेकर मंगलवार को नगर निगम ने बड़ी नागफणी गोपाल कुंड से फॉयसागर नाले पर बने 24 निर्माण ध्वस्त कर दिए। न्यास बुधवार को भी अवैध निर्माण हटाएगा। न्यास की एकतरफा कार्रवाई को लेकर शहरवासी भी अब सवाल उठा रहे हैं। 
 
न्यास गरीबों के निर्माण तो तोड़ रहा है लेकिन रसूखदारों के डूब क्षेत्र में बने आलीशान निर्माणों को लेकर चुप्पी क्यों साध रखी है, इस सवाल का जवाब न्यास अफसरों के पास भी नहीं मिल रहा है। अभियान के दौरान मंगलवार को दो प्रकरण ऐसे भी आए जिसमें न्यास ने नाले की जमीन का ही नियमन कर दिया।
 
राजस्थान हाईकोर्ट की एंपावर्ड कमेटी के दौरे के बाद नगर सुधार न्यास प्रशासन ने मंगलवार को नाले पर बने 24 निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इसमें 6 कमरे, 6 शौचालय और चारदीवारी शामिल थी। न्यास दल के साथ भारी पुलिस जाब्ते के खौफ की वजह से लोग खुलकर विरोध नहीं कर पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...