आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 फ़रवरी 2013

आलम सर की शख्सियत को सलाम

दोस्तों राजस्थान के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के साथ बेठे यह कमसिन ..अल्हड नोजवान प्रोफ़ेसर मुमताज़ आलम है ...जी हाँ दोस्तों झालावाड में जन्मे .पले बढे यह जनाब आज भी कार हाउस वालों के नाम से अपनी पहचान रखते है ...जिंदादिल ..शोख्मिजाज़ .मुश्किलों से लड़कर उन्हें हराने वाले यह साथ वर्षीय नोजवान प्रोफ़ेसर मुमताज़ आलम की खुश मिजाजी और जिंदादिली इनकी जवानी का राज़ है ..कोटा में सेंट पोल के गुरूजी के रूप में अपने जीवन की शुरुआत करने वाले आलम साहब सर हो गये और कोटा सहित राजस्थान और हिन्दुस्तान में हजारो हजार इनके स्टूडेंट महत्वपूर्ण पदों पर तेनात है जो आज भी इनकी तरबियत ..शिक्षा के कारण इनका अदब और एह्त्रमा करते है ..प्रोफेसर मुमताज़ आलम सेंत जोन्स बूंदी रोड स्कूल के वाइस प्रिसिपल भी है और विभिन्न शेक्षणिक संस्थानों में कोचिंग और एडवाईजरी का काम भी कर रहे है ....समाज सेवा के प्रति समर्पित आलम सर रोटेरियन भी है और रोटेरियन की हेसियत से यह आये दिन लोगों के सेवा कार्यों से जुड़े रहते है ..आलम सर वर्तमान में कोटा जिला वक्फ कमेटी के सचीव ..राजस्थान मदरसा बोर्ड के प्रवक्ता तो है ही और सेकड़ों समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए है ..समाज सेवा क्षेत्र में आलम सर को कई दर्जन परुस्कार और सम्मान तो राष्ट्रिय स्तर के मिल चुके है और क्षेत्रीय सम्मानों की तो गिनती ही नहीं है ....हमेशा अपडेट ..और अपटू डेट रहने वाले आलम सर अपने स्टूडेंट्स को जिन सिखाते है वोह उनमे होसला और जीने का जज्बा भरते है संघर्ष ही जीवन है इसका सर समझाते है और खुद भी कितनी ही मुस्किल हो हमेशा मुस्कुराते है ..बस एक बात है जो डरते हुए कहता हूँ जो कमी सब में होती है जो कमी मुझ में भी वही कमी इनमे भी है और जनाब आलम सर भी ओरों की तरह हमारी भाभी नसरीन बाजी समाजसेविका के आगे घुटने टेक कर कहते है क्या हुक्म है मेरे आका .....आलम सर की शख्सियत को सलाम ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...