आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 फ़रवरी 2013

शरद यादव की पीएम से अपील- लौटा दें अफजल की लाश, अब वीरप्‍पन के करीबियों को मिलेगी फांसी?



नई दिल्‍ली. संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी और तिहाड़ में दफन करने का मसला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। यूरो‍पीय यूनियन (ईयू) ने अफजल की फांसी पर अफसोस जताया है, तो जनता दल (यूनाइटेड) के मुखिया शरद यादव ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि अफजल की लाश उसके घरवालों को लौटा दी जाए।  उधर, मशहूर गीतकार गुलजार पाकिस्‍तान की यात्रा से बीच में ही भारत लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्‍हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्‍तान ने वापस भेज दिया है। कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान स्थित भारतीय उच्‍चायोग ने गुलजार को वापस भेजा है। उच्‍चायुक्‍त का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। गुलजार लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करने कराची पहुंचे थे। वे लाहौर से 250 किमी. दूर अपने पैतृक गांव कालरा भी गए थे, जहां उनका बचपन बीता था। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी वापसी के बारे में यही कहा जा रहा है कि उनकी निजी यात्रा थी, वह अपनी मर्जी से आए और गए, इसमें कोई सरकारी दखल नहीं दिया गया है।
 
लगता है कि अजमल कसाब और अफजल गुरु की फांसी के बाद अब कुख्‍यात चंदन तस्‍कर वीरप्‍पन के करीबियों का नंबर है। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वीरप्‍पन के चार सहयोगियों की दया याचिका खारिज कर दी है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। ऐसे में अब वीरप्‍पन के सहयोगियों को फांसी देने का रास्‍ता साफ हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...