आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 फ़रवरी 2013

तीन रुपये महंगी कोल्ड ड्रिंक बेचने पर 10 लाख का जुर्माना!



नई दिल्ली। चलती ट्रेन में तय कीमत से ज्यादा पैसा वसूलने पर दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दो उपभोक्ताओं को दस-दस हजार रुपए का मुआवजा देने को भी कहा है। दिल्ली के दो नागरिकों सचिन धीमान और शरण्या ने शिकायत की थी कि चलती ट्रेन में उनसे 12 रुपए की सॉफ्ट ड्रिंक के लिए 15 रुपए वसूले गए। इस पर दिल्ली जिला उपभोक्ता फोरम ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दोनों मामलों में 5-5 लाख रुपए दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी में जमा करने के निर्देश दिए। सीके चतुर्वेदी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि एक सरकारी निगम से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह मुनाफा कमाने के लिए निजी डीलरों के स्तर पर उतर आएगा।

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...