आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 फ़रवरी 2013

बसंत पंचमी शाही स्नान पर दिखा अद्भुत नजारा, देखिए खास 101 तस्वीरें


कुंभ कैंपस. इलाहाबाद में महाकुंभ के दौरान बसंत पंचमी के शाही स्नान पर सबसे बड़े संन्यासी अखाड़े जूना अखाड़े के स्नान के दौरान दिल्ली के सोने वाले बाबा बिट्टू भगत उर्फ गोल्डन बाबा आकर्षण का केंद्र बने रहे। ग्लैमरस इतालवी मॉडलों से घिरे और सोने के आभूषणों से लदे बाबा के विदेशी भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शाही स्नान किया। नागा संन्यासी और अखाड़े के साधु-संत स्नान कर रहे हैं। संगम तट पर रिमझिम बारिश भी हुई लेकिन इसके बाद धूप खिली हुई है। 
 
शुक्रवार की सुबह 6.15 बजे महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा के जुलूस के साथ शुरू हुए शाही स्नान पर मौनी अमावस्या के दौरान मची भगदड़ की छाया साफ देखी जा रही है। अखाड़े का साधु-संत सादगी के साथ स्नान कर रहे हैं। इलाहाबाद के कमिश्‍नर देवेश चतुर्वेदी के मुताबिक अभी तक करीब 55 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। (
 
कड़ी सुरक्षा में सभी 13 अखाड़ों के जुलूस निकाले जा रहे हैं। संगम तट पर शाही स्नान जारी है। अभी तक महानिर्वाणी, अटल, निरंजनी, आनंद, जूना और बैरागी अखाड़ा संगम में स्नान कर चुका है। स्नान करने वालो में लाखों श्रद्धालु भी हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...