आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जनवरी 2013

अब अख़बार ...पत्रकार ..टी वी चेनल अशोक गहलोत के प्रति वफादारी निभाते है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा ......

राजस्थान में पत्रकारिता के गिरते हुए स्तर को सुधारने और पत्रकारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के मामले में राजथान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा ...वेसे तो अशोक गहलोत खुद पत्रकारिता और साहित्य में एक वकील होने की वजह से रूचि रखने वाले रहे है इन्होने कोंग्रेस में ऍन एस यु आई अध्यक्ष रहते हुए ..युवक कोंग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए ..प्रदेश कोंग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए ...केंद्र में राष्ट्रीय महासचीव और कपड़ा मंत्री होते हुए पत्रकारों के लियें जो भी कुछ बहतर किया जा सकता था वोह सब किया है लेकिन राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद तो अशोक गहलोत ने राजस्थान के पत्रकारों की दरिद्रता और गरीबी ही दूर कर दी ...पिछले कार्यकाल में अशोक गहलोत ने जब देखा के राजस्थान के छोटे मंझोले पत्रकार गरीब है और उनके रोज़गार के साधन भी मजबूत नहीं है उनके पास रहने के लियें खुद का घर नहीं है ..तब अशोक गहलोत ने एक योजना बनाकर राजस्थान के सभी अधिस्वीकृत और अनाधिस्विक्रत श्रम जीवी पत्रकारों को पुरे राजस्थान में विभीन्न जिलों में प्लाट और मकान एक चोथाई रियायती दर पर दिए ...एक प्लाट जो एक लाख रूपये में दिया गया था वोह आज पचास लाख रूपये से भी अधिक की कीमत का है इसी तरह से ..छोटे मंझोले समाचार पत्रों की डी पी आर विज्ञापन दरों में बढ़ोत्तरी की और सरकारी विभागों को पाबन्द किया गया के छोटे और मंझोले समाचार पत्रों को एक निश्चित सीमा का विज्ञापन आवश्यक रूप से दिया जाए ..अशोक गहलोत ने पत्रकारों के लियें बीमा योजना ..मुफ्त इलाज दवा योजना ...एक्रिडेशन निति का सरलीकरण ..अख़बारों को मान्यता देने के नियमों में सरलीकरण ...सहित कई कल्याणकारी योजनाये चलाई ..अब फिर गहलोत दुबारा शासन में है इन्होने एक तरफ तो मिडिया चेनलों को भरपेट खाना दिया उन्हें डूबने से बचाया तो दूसरी तरफ फिर छोटे मंझोले अख़बारों को पुनर्जीवित करने के लियें विज्ञापन निति बनाई जिसमे निर्धारित विज्ञापन आवश्यक रुपे से एक अख़बार को देने के निर्देश थे और विज्ञापन की दरों में भी वृद्धि की गयी इतना ही नहीं गहलोत ने अख़बार से जुड़े पत्रकारों के लियें पेंशन योजना अलागु कर तो कमाल ही कर दिया उन्होंने अख़बारों और पत्रकारों ,,मिडिया कर्मियों के लियें विशिष्ठ कल्याणकारी योजनाये लागू की है तो बढ़े अखबारों को अरबों के व्यवसायिक प्लाट प्राइम लोकेशन पर कोडियों के दाम देकर उन्हें लाभ पहुंचाया है इस तरह से अशोक गहलोत का पुराना और वर्तमान कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा ऐसा विशेषज्ञों का कहना है अब अख़बार ...पत्रकार ..टी वी चेनल अशोक गहलोत के प्रति वफादारी निभाते है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...