आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जनवरी 2013

एक दीपक जिसकी लौ से होता है दुनिया का एक अनूठा चमत्कार!


अपने आप में सबसे अनोखा प्रदेश राजस्थान, जिसके कण-कण में गूंजती है वीर राजपूत योद्धाओं की गौरव कहानियां,जहां फैला है हुआ देश का सबसे बड़ा रेगिस्तान और जहां है ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती की विश्व प्रसिद्द मजार।
 
इसी प्रदेश में एक ऐसा स्थान भी है जहां दुनिया का सबसे अनोखा चमत्कार देखने को मिलता है।यहां एक अखंड ज्योति जलती है जिसकी लौ से काजल नहीं निकलता बल्कि निकलता है केसर।इसी कारण इसे 'अखंड केसर ज्योति' के नाम से भी जाना जाता है।

एक दीपक जिसकी लौ से होता है दुनिया का एक अनूठा चमत्कार!
यह अनोखा मंदिर राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है।जोधपुर जिले में जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर बिलाडा में यह मंदिर करीब 500 से अधिक सालों से देश-दुनिया के श्रृद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

एक दीपक जिसकी लौ से होता है दुनिया का एक अनूठा चमत्कार!
इस मंदिर में विराजती है 'आई माता'।कहा जाता है 'आई माता', स्वय जगत जननी जगदम्बा का अवतार हैं।सिरवी समाज की आराध्य देवी 'आई माता' के मंदिर में 500 से भी अधिक सालों से जल रही आखंड ज्योति से काजल की जगह केसर का बनना माताजी की उपस्थिति का प्रमाण देता है।

एक दीपक जिसकी लौ से होता है दुनिया का एक अनूठा चमत्कार!
मंदिर परिसर में लगी आई माता की प्रदर्शनी, जो माताजी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालती नज़र आती है,जिसमे माता के चमत्कारों से लेकर भक्तों तक की झलकियां  देखने मिलती है।

एक दीपक जिसकी लौ से होता है दुनिया का एक अनूठा चमत्कार!
साथ ही परिसर में एक आलिशान म्यूजियम भी बना हुआ जिसमे प्राचीन वस्तुओं की उपस्थिति, अस्त्र-शास्त्र,कलाकृतियां, वाद्य यन्त्र,सैकड़ों साल पुरानी मूर्तियां आदि सभी देखते ही बनते हैं।

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...