आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 दिसंबर 2012

महिला वैज्ञानिक ने कहा, बॉय फ्रेंड के साथ रात को बाहर निकलेगी तो यही होगा एक शर्मनाक ब्यान



खरगोन। मप्र पुलिस विभाग ने खरगोन में एक सेमिनार रखा। विषय था-महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता। लेकिन, इसमें वक्ता जितने असंवेदनशील हो सकते थे, हुए। कृषि अनुसंधान केंद्र की वैज्ञानिक और लायंस क्लब की अध्यक्ष डॉ. अनीता शुक्ला ने दिल्ली की घटना के लिए दुष्कर्म पीडि़त छात्रा को ही जिम्मेदार ठहराया। 
 
डॉ. शुक्ला ने कहा- ‘छह लोगों से घिरने पर लड़की ने चुपचाप समर्पण कर दिया होता तो उसकी आंतें निकालने की नौबत नहीं आती।’ महिला वैज्ञानिक यहीं नहीं रूकीं। उन्होंने लड़की के प्रतिरोध को दुस्साहस बताते हुए कहा, ‘हाथ-पांव में दम नहीं, हम किसी से कम नहीं।’ उन्होंने कहा कि 10 बजे रात को लड़की घर से बाहर क्या कर रही थी? बॉय फ्रेंड के साथ रात को बाहर निकलेगी तो यही होगा।’ 
 
डॉ. शुक्ला ने पुलिस के रवैये को भी सही बताया। डॉ. शुक्ला जब बोल रही थीं, उस वक्त वहां जिले के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे। इनमें एडीशनल एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी आरबी दीक्षित, एसडीओपी भीकनगांव कर्णसिंह रावत, सीएमएचओ डॉ. विराज भालके जैसे अधिकारी थे। एडीशनल एसपी ने बाद में कहा कि ‘हमने डॉ. शुक्ला को सेमिनार में बुलाया था। वे क्या बोलेंगी इसकी कोई स्क्रीनिंग करना संभव नहीं था। उन्होंने जो कहा वह उनके निजी विचार हैं। मैं उनसे सहमत नहीं हूं।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...