आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 दिसंबर 2012

कोटा कलेक्टर जी एल गुप्ता को इ गवर्नेंस सम्मान

loading...दोस्तों कोटा कलेक्टर जी एल गुप्ता को उनकी बेस्ट परफोर्मेंस के लियें ई गवर्नेंस एवार्ड से उदयपुर में सम्मानित किया गया है ...राजस्थान प्रशानिक सेवा के वरिष्ठ और अनुभवी प्रशासनिक क्षमता के धनि इस अधिकारी जी एल गुप्ता को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास करते हुए कोटा कलेक्टर लगाया था विपक्ष की आपाधापी ..सियासत और आंदलनों के बीच कोटा कलेक्टर का कार्यकाल जी एल गुता का स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा ..ना काहू से दोस्ती ना काहू से बेर की तर्ज़ पर निष्पक्ष तोर तरीकों से किये गए इनके कार्यों से पक्ष विपक्ष ..कर्मचारी अधिकारी सभी खुश रहे और कोटा के विकास प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के अनुकरणीय उदहारण रहे ..जी एल गुप्ता को इकत्तीस दिसम्बर को कोटा से ही सेवानिवृत्त होना है लेकिन कोटा के लोगों को यकीन नहीं है के जो शख्स यहाँ दलितों पीड़ितों का हमदर्द मसीहा बन आकर आया था जिसने हंसते मुस्कुराते कोटा के बढ़ी से बढ़ी समस्या का चुटकियों में समाधान किया वोह अधिकारी सरकार उनसे छीन रही है ....कोटा के लोगों में कलेक्टर जी एल गुप्ता के प्यार और समर्पण कर्तव्यनिष्ठा की छाप अमिट रह गयी है ..जी एल गुप्ता इसके पूर्व सीकर में भी बहतरीन प्रशासनिक प्रदर्शन कर चुके है अपने सेवाकाल में अनेकों बार इनके समक्ष ऐसे अवसर आये जो प्रशासनिक तरीके से दुर्लभ थे और उनका इलाज बिना लाठी गोली के सम्भव नहीं था लेकिन बहुपक्षीय समझायश कर मुस्कुराते हुए इन समस्याओं का समाधान कर शान्ति स्थापित करने के मामले में जी एल गुप्ता ने इतिहास रचाया है ..ऐसी प्रशासनिक क्षमता जो जनता और सरकार के नियम कायदे कानूनों के तहत समर्पित हो उसे सरकार को सेवानिवृत्ति के बाद भी जनहित में कहीं न कहीं तो उपयोग करना ही चाहिए ताकि ऐसे लोगों की प्रशासनिक क्षमता का लाभ राज्य और स्थानीय जनता को मिलता रहे कोटा कलेक्टर जी एल गुप्ता को ई गवर्नेंस एवार्ड के लियें मुबारकबाद बधाई और सलाम .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

1 टिप्पणी:

  1. सादर आमंत्रण,
    हम हिंदी के श्रेष्ठ ब्लॉग 'हिंदी चिट्ठा संकलक' पर एकत्र कर रहे हैं,
    कृपया अपना ब्लॉग शामिल कीजिए - http://goo.gl/7mRhq

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...