आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 दिसंबर 2012

वैंकेया की टिप्पणी पर रो पड़ी कांग्रेसी सांसद, सरकार को जाएगा बसपा का वोट


नई दिल्‍ली. रिटेल में एफडीआई () पर लोकसभा में वाकआउट करके सरकार को राहत देने के बाद बसपा अब राज्यसभा में सरकार के साथ खड़ी है। पदोन्नति में एससी/एसटी के लिए आरक्षण बिल लाने के सरकार के आश्वासन के बाद बीएसपी ने राज्‍यसभा में शुक्रवार को होने वाली वोटिंग के दौरान सरकार का साथ देने का ऐलान किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा से भी वॉकआउट करने का ऐलान किया है। इससे पहले लोकसभा में भी वोटिंग के दौरान सपा वॉकआउट कर चुकी है।
रिटेल में एफडीआई पर गुरुवार को उच्‍च सदन () में बहस के दौरान बीजेपी और बसपा के सदस्‍यों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे की वजह बसपा सुप्रीमो मायावती का भाषण रहा जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। मायावती एफडीआई पर बोलने खड़ी हुईं, लेकिन उनका पूरा भाषण सीबीआई पर केंद्रित रहा। उन्‍होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सुषमा स्‍वराज की तुलना 'लोमड़ी' से कर दी। इस पर भाजपा सांसद गुस्‍सा गए, लेकिन बसपाइयों ने कहा कि  'लोमड़ी' असंसदीय शब्‍द नहीं है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्‍वराज ने लोकसभा से बीएसपी और सपा के वॉकआउट के बाद विदेशी किराना पर प्रस्‍ताव गिरने के बाद कहा था कि यह एफडीआई नहीं सीबीआई की जीत है। मायावती को सुषमा स्‍वराज की यह टिप्‍पणी चुभ गई है। मायावती ने जैसे ही सदन में बोलना शुरू किया, बीजेपी के सदस्‍य शोरगुल करने लगे जिससे मायावती को अपनी बात रखने में दिक्‍कत होने लगी। इस पर बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्र और साथी सांसद भाजपाई सदस्‍यों की तरफ इशारा कर हंगामा करने लगे। इस बीच मायावती ने सुषमा स्‍वराज की टिप्‍पणी को 'अंगूर खट्टे हैं...' वाली कहावत से जोड़ते हुए अपनी बात कहना शुरू किया तो इस कहावत के दौरान बसपा प्रमुख द्वारा कहावत के तहत 'लोमड़ी' शब्‍द का इस्‍तेमाल किए जाने पर बीजेपी सांसद हंगामा करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बीच में दखल देते हुए कहा कि संसद में मुहावरों का इस्‍तेमाल होता आया है और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बीजेपी सांसदों को मायावती द्वारा सुषमा स्‍वराज का नाम लिया जाना भी नागवार गुजरा। इस पर मिश्र ने दलील दी कि सुषमा स्‍वराज ने अपनी टिप्‍पणी के दौरान उनकी नेता का नाम लिया था। सभापति हामिद अंसारी ने दोनों पक्षों के सदस्‍यों से शांत रहने की अपील की, लेकिन इसका असर सदस्‍यों पर नहीं हुआ
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो मायावती ने अपनी बात रखते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला। उन्‍होंने आरोप लगाए कि बीजेपी ने सीबीआई का दुरुपयोग किया है। विदेशी किराना पर मायावती ने कहा कि सही क्षेत्र में एफडीआई आनी चाहिए। विकासशील देशों के लिए विदेशी पूंजी निवेश जरूरी है। मायावती ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी शुक्रवार को एफडीआई पर वोटिंग में सरकार के समर्थन में वोट करेगी।


और वैंकेया के कमेंट पर रो पड़ी कांग्रेसी सांसद
 
राज्ससभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वैंकेया नायडू की टिप्पणी पर भी हंगामा हुआ। वैंकेया ने महिला कांग्रेसी सांसद प्रभा ठाकुर को सदन में ही बेवकूफ कह दिया था। 
 
दरअसल नायडू एफडीआई पर चर्चा के दौरान अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान प्रभा ठाकुर ने बीच में कुछ कह दिया जिस पर वैंकेया ने उन्हें बेवकूफ कह डाला। वैंकेया नायडू की इस टिप्पणी से आहत प्रभा ठाकुर रो पड़ी जिस पर वैंकेया ने उनसे माफी मांग ली। नायडू की टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा हुआ और कुछ वक्त के लिए कार्यवाही भी स्थगित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...