आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 दिसंबर 2012

अमन के पैगाम का अलमबरदार मासूम भाई स्वस्थ होकर वापस लोटे उन्हें मुबारक हो

खुदा  का लाख लाख शुक्र है के अमन के पैगाम के आलम बरदार भाई सय्यद मोहम्मद मासूम यानी एस एम मासूम सह्त्याबी के साथ फिर से हमारे बीच अमन के पैगाम की खुशिया लेकर लोटे है वाराणसी उत्तर प्रदेश के क्वीन कोलेज में पढ़े ..मुंबई महाराष्ट्र के बेंक में प्रबंधक पद पर काम करने के बाद रिटायर हुए भाई मासूम ने जो कलम पकड़ी उसके बाद पीछे मुड़  कर नहीं देखा हिंदी ब्लोगिंग की दुनिया को भी भाई मासूम ने नफरत और एक दुसरे की टांग खिंचाई के वातावरण से बाहर निकाल कर प्यार और सद्भावना का वातावरण दिया प्यार दो प्यार लो का सिद्धांत ब्लोगर की दुनिया को मासूम भाई ने बढ़े ही मासूम लहजे में सिखाया ....उत्तर प्रदेश से पेदाइशि लगाव होने के  कारण मासूम भाई ने जोनपुर ब्लोगर एसोसिएशन बना डाली और आज इस ब्लोगिंग की अपनी धूम मची हुई है .....दोस्तों पिछले दिनों अचानक अमन के पैगाम का यह आलम बरदार भाई मासूम अचानक बीमार हो गए सर में दर्द की शिकायत थी डोक्टर को दिखाया ब्रेन ट्यूमर होने से सारी  परेशानी थी ..ओपरेशन रिस्की था जान का भी खतरा था लेकिन कहते है जाको राखे साइयां मार सके न कोई और फिर जो अमन का पैगाम देने वाला हो अमन का परचम लेकर नफरत के माहोल को खुशनुमा करने के लियें निकला हो उसके साथ तो दुनिया भर की दुआएं रहती है ..दोस्तों आप सभी की दुआओं की बदोलत भाई मासूम आज स्वस्थ है खुद ने इनका ओपरेशन सफल किया और फिर से डॉक्टरों ने इन्हें इंटरनेट के इस्तेमाल और मोबाइल पर बात करने की इजाज़त दे दी अमन के पैगाम के मसीहा की हमारे बीच सह्त्याबी के साथ वापसी हमारी दुआओं का असर है हम इसके लियें खुद के शुक्र गुज़र है फिर से इंटरनेट की दुनिया में नफरत के माहोल को प्यार भरे माहोल में बदलने के लियें भाई मासूम हमारे बीच है उनका स्वागत है ...आज भाई मासूम का जब खेरियत और सहत्याबी का फोन आया तो यकीन मानिये मेरा ख़ुशी का कोई पारावार नहीं रहा और मेने दिल से खुदा  का शुक्र अदा किया ..दिल से दुआ निकली के खुदा सभी साथियों को सह्त्याब रखे खुशहाल रखे कामयाब रखे लम्बी उम्र दे और नफरत के माहोल को अमन के पैगाम के साथ भाईचारा सद्भावना में बदलने का होसला उन्हें मिले आमीन सुम्मा आमीन ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...