आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 दिसंबर 2012

चीनी विमान की घुसपैठ के बाद जापान ने तैनात किए फाइटर जेट


Next Image
चीनी विमान की घुसपैठ के बाद जापान ने तैनात किए फाइटर जेट
ईस्‍ट चाईना सी इलाके में तनाव बढ़ गया है। चीन और जापान आमने-सामने हो गए हैं। जापान ने एफ-15 फाइटर जेट को चीन के पास तैनात कर दिया है। उसका कहना है कि चीनी विमान ने उसके क्षेत्र में घुसपैठ की है। इस क्षेत्र में एक द्वीप को लेकर दोनों देशों में पुराना विवाद है।
 
इस बीच एक सवाल फिर उठा है कि क्या चीन दुनिया के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है? यह सवाल मशहूर अमेरिकी अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन के ताजा बयान से उठा है।  क्रुगमैन ने कहा है कि अगर आप मौसम में बदलाव जैसी जीचों को लेकर चिंतित रहते हैं तो चीन आपके लिए खतरा है। क्रुगमैन के मुताबिक, 'चीन का विकास इंसानी तरक्की की ऐसी कहानी है जो हम सभी को मार सकती है। वास्तव में कुछ हद तक चीन का विकास हमें परेशान कर रहा है... प्राकृतिक संसाधनों की कमी है और हम सभी तेल, खनिजों की सीमित सप्लाई के लिए होड़ कर रहे हैं।'   
 
लेकिन क्रुगमैन अपने देश यानी अमेरिका को चीन से रिश्ते खराब न करने और व्यापार नीतियों में चीन को अपनी बात कहने के ज़्यादा मौके देने के हिमायती हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, 'आप चीन को उसके आकार के हिसाब से दुनिया में जगह लेने से नहीं रोक सकते।'  
 
 
क्रुगमैन ने चीन को लेकर अमेरिकी नीति के विकल्प के बारे में कहा, 'अगर आप यह मानते भी हैं कि चीन का विकास हमारे लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है तो भी आप क्या करेंगे? आप उन पर बम बरसाएंगे? संरक्षणवादी रवैया अपनाने से भी हमारा भला नहीं होगा।'  
 
चीन दुनिया में सबसे ज़्यादा प्रदूषण फैलाने वाला देश है। चीन में कोयले से सबसे ज़्यादा बिजली पैदा की जा रही है। चीन में निर्यात किए जाने वाले सामान बनाने वाली फैक्ट्रियों से बड़ी मात्रा में ऐसी गैस निकलती है जो पर्यावरण के लिए खतरा है। लेकिन बावजूद इसके नीदरलैंड एन्वायरमेंटल एजेंसी की जुलाई में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एक औसत अमेरिकी नागरिक चीन के औसत नागरिक से ज़्यादा कार्बन पैदा करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...