आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 दिसंबर 2012

मुंबई में फिर गरमाई राजनीति: 24 घंटे में बालासाहेब ठाकरे का स्मारक हटाने का आदेश



मुंबई. शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के अस्थायी स्मारक पर राजनीति गर्माती जा रही है। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) और शिवसेना के बीच इस मुद्दे पर टकराव की स्थिति बन गई है। 

बीएमसी ने यह स्मारक 24 घंटे के भीतर हटाने का आदेश दिया है। उसने इस संबंध में मेयर सुनील प्रभू  और शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राऊत को सोमवार रात नोटिस जारी किया।

जबकि चबूतरा हटाने के मनपा आयुक्त के नोटिस के जवाब में शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वह यह चबूतरा नहीं हटाएगी। ठाकरे के निधन के बाद मनपा ने शिवाजी पार्क मैदान पर उनके अंतिम संस्कार के लिए एक दिन की विशेष अनुमति दी थी।

अनुमति के आधार पर अंतिम संस्कार के लिए मैदान में एक अस्थायी चबूतरा और मंडप तैयार किया गया था। अंतिम संस्कार को पंद्रह दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन शिवसेना ने न मंडप हटाया और न चबूतरा।

बीएमसी आयुक्त सीताराम कुंटे ने कहा, 'जिस उद्देश्य (ठाकरे के अंतिम संस्कार) के लिए जगह दी गई थी वह पूरा हो चुका है। इसीलिए हमने अस्थायी स्मारक हटाने का आदेश दिया है।

उम्मीद है कि प्रभू इसे हटाने के लिए कदम उठाएंगे।Ó बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि यदि शिवसेना नोटिस का जवाब नहीं देती है तो अस्थायी ढांचा हटा दिया जाएगा।

साथ ही, दोनों नेताओं के  खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीएमसी प्रभू को अयोग्य भी घोषित  कर सकती है। बीएमसी ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की थी। इसमें कहा था कि अस्थायी ढांचे के संबंध में कोई मामला आने पर उसका पक्ष भी सुना जाए।

बीएमसी के आदेश के जवाब में महापौर सुनील प्रभू ने कहा कि जहां ठाकरे का अंतिम संस्कार हुआ उस जगह की पवित्रता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर बीएमसी कमिश्नर कहते हैं कि अस्थायी स्मारक अवैध है तो मुंबई में कई ऐसे अवैध ढांचे मौजूद हैं।

'गौरतलब है कि शिवसेना शिवाजी पार्क पर बाल ठाकरे का स्मारक बनाने की मांग कर रही है। पार्टी सांसद संजय राऊत पिछले सप्ताह कह चुके हैं कि शिवाजी पार्क शिवसेना के लिए अयोध्या जैसा है। इस मामले में सरकार और कोर्ट को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...