आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 नवंबर 2012

लाखों दुआओं से दमक उठी दामिनी की जिंदगी





जयपुर. देशभर में सुर्खियों में रही भरतपुर के रिक्शाचालक बबलू की बेटी दामिनी को 15 दिन बाद सोमवार को फोर्टिस अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वैसे तो रोजाना कोई न कोई मरीज डिस्चार्ज होता है, लेकिन दामिनी खास बन गई थी...
लिहाजा अस्पताल की तरफ से फेयरवेल पार्टी भी रखी गई। इस पार्टी में दामिनी का इलाज करने वाले डॉ. जयकिशन मित्तल ने उसकी हैल्थ रिपोर्ट पढ़ी।
अब दामिनी का वजन 2110 ग्राम है, उसका फंगल इंफेक्शन भी खत्म हो गया है और उसके सभी अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। चिकित्सा मंत्री दुर्रु मियां, भरतपुर कलेक्टर ज्ञानप्रकाश शुक्ला भी उसे विदाई देने अस्पताल आए।

शुक्ला ने कहा- इस बच्ची के जरिये लोगों ने मदद का जो जज्बा दिखाया, आगे भी ऐसा होना चाहिए। जरूरतमंदों को मदद मिले, उसके लिए जरूरी है पैसे का सही उपयोग, नहीं तो जज्बा टूट जाएगा।
इलाज पर खर्च हुए 1.25 लाख
बच्ची के नाम से ट्रस्ट बनाया जाएगा।
अभी बच्ची के पिता के अकाउंट में 16.5 लाख रुपए दामिनी के लिए फिक्स डिपॉजिट किया है।

अस्पताल प्रशासन और अन्य मरीजों के परिजनों ने 27 हजार रु. दिए।
नदबई में बुआ के पास रहेगी दामिनी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...