आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 नवंबर 2012

कोटा की सर जमीन से आसमान की बुलंदी छूने वाले कबूतर को इनाम मिलेगा



 दोस्तों राजस्थान में कोटा  सर  जमीन पर अगले माह दिसम्बर में कबूतर बाजों के प्रशिक्षित कबूतरों का जमीन से आसमान तक सफर उनके मालिकों की आर जीत का फेसला करेगा ...जी हाँ दोस्तों राजस्थान के कबूतरबाजों ने तय किया है के कबूतरों की ऊँची उड़ान को लेकर अगले माह दिसम्बर में कोटा में एक राज्य स्तर कबूतरबाजी प्रतियोगिता का आयोजन रखा जाए इस प्रतियोगिता में जीतने वाले कबूतरों के मालिकों को  भी मिलेगा और वोह भी महंगा इनाम बढ़ा सम्मान होगा ..कबूतर बाज़ी की प्रतियोगिता घोषणा के बाद सभी कबूतरबाज़ अपने कबूतरों को प्रशिक्षित करने में लग गए है ..इस प्रतियोगिता के नियमों के तहत सभी कबूतर बाज़ अपने अपने कबूतरों को ऊँची उड़ान के लियें प्रशिक्षित करते है और सुबह सात बजे से शाम छ बजे तक जिसका कबूतर जितनी देरी से वापस जमीन पर आता है उसे इतने ही अंक ज्यादा मिलते है ...नियमों के तहत कबूतर उढ़ कर सीधे आसमान पर जाना चाहिए और सीधे आसमान से जमीन पर आना चाहिए इधर उधर उधने वाले कबूतर को संदिग्ध  मन जाता है क्योंकि कबूतर को दिन भर रोक कर वापस छोड़ कर बेईमानी करने की सम्भावनाये रहती है इस्लिएँ सीधे ऊपर  उढ़ कर ऊपर से ही निचे आने वाले कबूतर को प्रतियोगिता में शामिल किया जाता है और वोह भी रेफरी के रूप में दुरे कबूतर बाजों के प्रतिनिधि एक दुसरे के घरों पर बेठ कर इस उड़ान का मूल्यांकन करते है ...अब देखते है के कोटा की सर जमीन पर होने वाली इस प्रतियोगिता में किसका कबूतर किसे कबूतरबाजी का सम्मान और पुरस्कार दिलाता है ...वेसे भारत में राजस्थान  पब्लिक गेम्ब्लिंग ऑर्डिनेंस की धरा 13 में इसे  करार दिया है ..अख्तर खान .  अकेला कोटा राजस्थान  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...