आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 नवंबर 2012

रफीक पठान के खिलाफ चुनाव याचिका ख़ारिज वोह सरपंच बने रहेंगे

कोटा जिले में स्थित इतवा पंचायत समिति के ग्राम लुहावाद के पंचायत चुनाव को लेकर विपक्षी सरपंच प्रत्याक्षी रघुनन्दन की चुनाव याचिका निर्वाचित सरपंच रफीक पठान के खिलाफ कोटा की अदालत ने ख़ारिज कर दी है ...कोटा की पंचायत समिति इटावा के ग्राम लुहवाद से पत्रकार रफीक पठान  सरपंच प्रत्याक्षी रघुनंदन को भरी मतों से हरा कर निर्वाचित हुए थे लेकिन उनके  परिवार के खिलाफ चल रही घोटाले की जांचों में कार्यवाही के डर से रघुनंदन ने कोटा जिला जज के समक्ष रफीक पठन के खिलाफ एक चुनाव याचिका पेश कर उनका चुनाव रद्द  कर खुद रघुनंदन को निर्वाचित करने की मांग की ..रघु नंदन का आरोप था के रफीक पठान ने चुनाव के पूर्व धार्मिक भावनाए भड़का कर वोट लेने के लियें हिन्दू मुस्लिम देवी देवताओं के केलेंडर बांटे है और वोट मांग कर करप्ट प्रेक्टिस से चुनाव जीते है ...कल कोटा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश शर्मा ने रघुनन्दन दाधीच की इस चुनाव याचिका में पंचायत कानून के खिलाफ कोई सार नहीं पाया और वोट मांगने की अपील नहीं होने के कारन वोट मांग कर करेप्त प्रेक्टिस की  श्रेणी का मामला नहीं माना और रघुनन्दन दाधीच की चुनाव याचिका खारिज कर दी .............रफीक पठान पत्रकार के साथ साथ भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा में कोटा देहात के अध्यक्ष भी है और यह सरपंच संघ के अध्यक्ष भी है ..रफीक पठान पहले पत्रकारिता ..फिर बेस्ट फोटोग्राफर का प्रशासनिक इनाम तो प्राप्त कर ही चुके है साथ ही इन्हें एक कुशल प्रबन्धक सरपंच के रूप में केंद्र और राजस्थान स्तर पर केन्द्रीय पंचायत राज मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है ..रफ़ीक पठान की इस जीत पर ग्राम लुहवाद में ईद और दीपावली का माहोल है क्योंकि रफ़ीक थान को ग्राम वासी कोमी एकता का प्रतीक मानते है इनके गाँव के मदरसे में हिन्दू भाई मुस्लिम धर्म ग्रंथों की तालीम भी लेते है तो मुस्लिम भाई हिन्दुओं के त्योहारों में शामिल देखे जाते है ...चुनाव याचिका में रघुनन्दन दाधीच की तरफ से एडवोकेट तेजमल जेन ने पेरवी की जबकि रफीक पठान की तरफ से एडवोकेट अख्तर खान अकेला और आबिद अब्बासी ने पेरवी की .....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...