आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 नवंबर 2012

शिक्षा के मंदिर में शैतान, बोला, 'जिस्म सौंप दो, परीक्षा में पास कर दूंगा'




जयपुर. दिल्ली रोड पर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने कॉलेज के डायरेक्टर के खिलाफ एक विषय में पास करने की एवज में अस्मत मांगने को लेकर राज्य महिला आयोग में शिकायत की है।
छात्रा की शिकायत पर महिला आयोग ने जांच शुरू कर दी है। एमबीबीएस सेकेंड सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रा ने महिला आयोग में 30 अक्टूबर को शिकायत की है।
शिकायत में कहा कि कॉलेज प्रशासन ने पहले तो उसे सेकेंड सेमेस्टर में पास होने की बात कही। बाद में डायरेक्टर ने फोन करके बुलाया। कहा कि वो एक सब्जेक्ट में फेल है और पास होने के लिए संबंध बनाने की बात कही।
इसके बाद फोन पर छात्रा को बार-बार परेशान किया गया। आरोपों के अनुसार उत्पीडऩ करने का यह मामला 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक का है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड कुमारी जैन ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।

मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने उत्पीडऩ की शिकायत की है। अभी प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
-लाड कुमारी जैन, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग।
नकल का मामला
छात्रा एक सब्जेक्ट में फेल बताई जा रही है। इसकी वजह नकल की पर्ची पकड़ में आना बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...