आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 नवंबर 2012

राजस्थान वक्फ निगरा बोर्ड के चेयरमेन जयपुर के अज़ीम खान नियुक्त

राजस्थान की खुर्द बुर्द हो रही वक्फ सम्पत्ति को बचाने और सुरक्षित करने के मामले में जब राजस्थान वक्फ बोर्ड नाकारा साबित हुआ तो राजस्थान के लोगों प्रदेश के वक्फ सम्पत्ति को बचाने और विकसित करने के लियें खुद ज़िम्मा लेते हुए जागरूक वक्फ के जानकारों को लेकर राजस्थान वक्फ  निगरा बोर्ड का गठन किया है और इस निगरा बोर्ड का चेयरमेन वकफ  सम्पत्ति को बचाने के लियें संघर्ष कर रहे भाई अज़ीम खान को प्रदेश का चेयरमेन बनाया गया है .....राजस्थान में आज़ादी से आज तक वक्फ सम्पत्ति को सुरक्षित और संरक्षित करने के मामले में सरकार गम्भीर नहीं रही है नतीजा यह रहा के अरबों  अरब रूपये की वक्फ सम्पत्ति को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है या फिर अतिक्रमण करी मज़े कर रहे है ....राजस्थान में वक्फ एक के संशोधन के बाद आज तक भी वक्फ रूल्स नहीं बनाये गए है भाजपा के वक्त जो किराया निति बनी है उस निति से किराया वसूली नहीं की जा रही है राजस्थान की जिला कमेटियों के गठन में रिश्वत लेकर अपराधिक प्रव्रत्ति के लोगों को नियुक्ति देने की आम शिकायते है ..वक्फ बोर्ड को मुस्लिम इदारे की जगह राजिनिक अखाडा बना डाला है कोंग्रेस हो चाहे भाजपा दोनों पार्टियों के प्रतिनिधियों ने वक्फ को दोनों हाथो से लुटा है जो लोग वक्फ की हिफाज़त करना चाहते है वक्फ हित के लियें लड़ना चाहते है उन्हें सरकारी गुलाम दरकिनार कर देते है और चमचे चापलूस या व्यापारियों को वक्फ हिफाज़त का ज़िम्मा सोंपा जाता है नतीजन जिला स्तर हो चाहे दरगाह चाहे खानकाहों का मामला हो सभी जगहों पर लूट ही लूट है ...राजस्थान वक्फ बोर्ड ने आज तक सरकार द्वारा कई सर्वे कराने के बाद जो सर्वे सूचि तय्यार हुई है उसे अधिसूचित कर वक्फ सम्पत्ति का गजट नोटिफिकेशन जारी करवाने के लियें कोई दबाव नहीं बनाया है इतना ही नहीं जिला स्टार पर वक्फ  सम्पत्तियों में मस्जिदें ...म्जारात ,,,खानकाह ,,क्रषि भूमि,,,,सराहे ,,शहीदों के स्मारक जो भी हैं उन्हें आज तक विधिवत सूचीबद्ध कर रिकोर्ड तय्यार नहीं किया है वक्फ बोर्ड और वक्फ कमेटियों को वक्फ सम्पत्ति के हित संरक्षण की कोई फ़िक्र नहीं है हालात यह है के राजस्थान में वक्फ के अतिक्रमण कारियों द्वारा अपने राजनितिक प्रभाव का इसतेमाल कर  उनके विरुद्ध चल रहे मुकदमे  या तो ख़ारिज करवा लियें है या फिर पेरवी नहीं होने दे रहे हैं ....कुल मिलकर वक्फ सम्पत्ति अतिक्रमण कारियों की जागीर बन गयी है वक्फ बोर्ड को इस मामले में कोई चिंता नहीं है ...जो लोग वक्फ सम्पत्ति हित की बात कर कुछ सुझाव देते है या फिर अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्यवाही करने ..या फिर वक्फ सम्पत्ति पर विज्ञापन बोर्ड लगाकर लाखों करोड़ों कमाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बार करते है तो यह वक्फ बोर्ड वाले ज़िम्मेदार ओग कहते है के यह झुन्थों और मक्कारों की महफ़िल है सच बोले तो तुम भी निकाले जाओगे ..अब जब राजस्थान के मुसलमानों का राजनितिक पार्टियों  और सरकारों से भरोसा उठ गया है तो फिर राजस्थान के वक्फ हित संरक्षण की बेलाग सोच रखें वाले ज़िम्मेदार मुसलमान जिन्हें खुदा के घर जवाब देना है और खुदा की राह में समर्पित सम्पत्ति जेसी वाकिफ की मंशा है वेसे ही इस्तेमाल के लियें जेहाद छेड़ना है ऐसे जांबाज़ मुसलमानों ने अब राजस्थान की वक्फ सम्पत्ति को बचाने के लियें कमर कस  ली है और अब राजस्थान वक्फ बोर्ड ..जिला समितियां ..मुताव्व्लियों पर निगरानी रखने के  लियें राजस्थान वक्फ निगरा बोर्ड का गठन किया गया है ..राजस्थान के मुसलमानों ने सर्वसम्मति से जयपुर के संघर्ष शील भाई अज़ीम खान को राजस्थान वक्फ निगरा बोर्ड का चेयरमेन नियुक्त किया है यह जल्दी ही राजस्थान बोर्ड सदस्यों और पदाधिकारियों की नियुक्तिया करेंगे साथ ही जिला स्तर  पर भी कमेटियों का गठन होगा ..राजस्थान के आम मुसलमानों ने इस बोर्ड के गठन का स्वागत किया है और कहा है के अब भीलवाड़ा में मस्जिद बेचने की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी ..लोगों का कहना है के अधिकतम साम्प्रदायी और सामाजिक तनाव वक्फ विवादों को समय पर नहीं सुलझाने के कारण होते है लोगों का कहना है के इस तरह का निगरा बोर्ड दुसरे राज्यों में और राष्ट्रिय स्तर पर भी गठित होना चाहिए ताकि वफ़ सम्पत्ति कुप्रबंध से बच सके और इसका लाभ आम मुसलमानों पीड़ितों को मिल सके ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...