आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 नवंबर 2012

कोटा पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में अधिकारीयों के नहीं आने से माहिर आज़ाद नाराज़ बैठक बीच में ही स्थगित की





राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन माहिर आज़ाद ने आज कोटा में अल्पसंख्यकों के कल्याण के
लियें चलाए जा रहे पन्द्राह सूत्रीय प्रधानमन्त्री समीक्षा बैठक में अधिकारीयों के रवय्ये पर नाराजगी प्रकट करते हुए बैठक स्थगित कर दी ...राजस्थान में यह पहला मोका है के अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसी आयोग के चेयरमेन को बैठक स्थगित करना पढ़ी है ....माहिर आज़ाद आज कोटा कलेक्ट्रेट परिसर में पन्द्रह सूत्रीय अल्पसंख्यक कल्याणकारी कार्यक्रम की बैठक में समीक्षा करने आये थे ..बैठक में कलेक्टर ..एसपी सहित सभी अधिकारी नदारद थे और खानापूर्ति के लियें अधिनस्थों को भेज दिया गया था ...माहिर आज़ाद ने जब बैठक में आंकड़ों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी चाहि तो सभी अधिकारी बगले झाँकने लगे नतीजन माहिर आज़ाद ने नाराजगी ज़ाहिर की और बैठक को इस निर्देश के साथ स्थगित की के भविष्य में होने वाली बैठक में सभी अधिकारी खुद उपस्थित रहेंगे और पूरी तय्यारी के साथ आयेंगे यदि किसी ने कोताही बरती तो उसके खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी ...बैठक में पन्द्राह सूत्रीय समिति के सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कोटा में मदरसा आधुनिकीकरण में एक भी मदरसे का चयन नहीं होने ..कोटा अल्पसंख्यक क्ल्यान अधिकारी पद पर पूर्ण कालिक अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने ..स्टाफ की कमी होने और कार्यालय में दुसरे विभाग का कचरा अब तक नहीं हटाने की शिकायत की ...बैठक में राजस्थान  मदरसा बोर्ड आधुनिकीकरण योजना के चेयरमेन और समिति सदस्य डोक्टर इकराम ने भी अपने विचार रखे .......बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ..नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ..अल्पसंख्यक अधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...