आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अक्तूबर 2012

बी एस ऍन एल को घटा देने वाले डेपुटेशन कर्मचारियों को हटाने की मांग पर आन्दोलन होगा


हमारे भारत में  सरकारी दूरसंचार कम्पनी के कर्मचारी  डेपुटेशन  पर आये कर्मचारियों अधिकारीयों को हटाने की मांग को लेकर हडताल पर  वाले है ....बी एस ऍन एल कर्मचारियों का कहना है के अगर इस कम्पनी का प्रबन्धन डेपुटेशन  पर आये कर्मचारियों के हाथों में नहीं होता तो यह कम्पनी निरंतर घटे में होने की जगह फायदे में रहती और टू  जी स्पेक्ट्रम जेसे महाघोटाले नहीं होते ..............बात सही भी है एक तरफ यह सरकारी कम्पनी है जो निरंतर घटे में है और सेवाओं में त्रुटी के दोष की अपराधी है दूसरी तरफ इनसे सस्ते दामों पर सेवायें दे रही प्राइवेट कम्पनी है जो निरंतर फायदे में है इसके पीछे जरुर कुछ राज़ तो है जिसकी बुनियाद कर्मचारियों ने समझ ली है और वोह कहते है के बाहर से दूसरी कम्पनियों के मेनेजमेंट अधिकारी बी एस ऍन एल को घुन की तरह खा रहे है ..उनका आरोप है के मैनजमेंट डेपुटेशन  का जिसका कम्पनी और कर्मचारियों से कोई आत्मिक लगाव नहीं कोई जवाबदारी नहीं कोई ज़िम्मेदारी नहीं ऐसे में जब अधिकारीयों का बी एस ऍन एल से कुछ लेना  ही नहीं तो फिर तो वोह मजे करेंगे और उन्हें कम्पनी डूबे या तिरे इससे उन्हें क्या लेना देना ...अब कर्मचारी सरकार और बी एस ऍन एल के घाटे के इस खेल को समझ गए है और उन्होंने साफ तोर पर कह दिया है के अधिकारी अगर बी एस ऍन एल कम्पनी में रहना चाहते है तो रहे लेकिन कम्पनी के हितेषी और जवाबदार बन कर रहें और इसके लियें उन्हें कम्पनी में समायोजित होना पढ़ेगा वरना बाहर के गेर लोग कम्पनी का प्रबन्धन सम्भालें तो यह हमे बर्दाश्त नहीं है ..बात भी सही है गेरों को इस कम्पनी का दुःख दर्द समझ में केसे आएगा और हालत यह है के जो कम्पनी दस हजार करोड़ मुनाफे में थी आज वाही कम्पनी निरंतर घाटे में जा रही है और इस घाटे का रहस्य भी यही है यह आंकड़ा दस हजार करोड़ रूपये घटे तक पहुंच गया है हाई कोर्ट ने भी देपुतेष्ण कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए है लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही है ...बी एस ऍन एल कर्मचारी अपनी इन मांगों के समर्थन में अब अगले हफ्ते से धरना प्रदर्शन कर हडताल करेंगे देखते है इस वाजिब लड़ाई का नतीजा क्या निकलता है और सरकार इस मामले में अपना क्या तर्क देती है .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...