आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 अक्तूबर 2012

100 महिलाओं को पकाकर खाने की प्लानिंग कर रहा था 'CANNIBAL COP'



आप कभी सोच भी नहीं सकते कि कोई पुलिसवाला ऐसा प्लान बना सकता है।
न्यूयॉर्क का एक पुलिस अधिकारी अपने एक साथी के साथ मिलकर 100 महिलाओँ को ओवन में पकाकर खाने की प्लानिंग कर रहा था। हालांकि, शुक्र है कि उनके इस खतरनाक मंसूबों की जानकारी समय रहते हो गई। इस पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अमेरिका की फेडरल अथॉरिटीज के अनुसार उन्हें इसकी जानकारी उसके कम्प्यूटर से मिली थी।गुरुवार को मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में पेश किए गए  न्यूयॉर्क पुलिस में तैनात गिलबर्टो वल्ले को महिलाओं की किडनैपिंग कर उनके अंगों को ओवन में पकाकर खाने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया गया है।
गिलबर्टो पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर पहले महिलाओं को क्लोरोफार्म सुंघाकर बेहोश करने के बाद अपने 28 साल पुराने किचन में ले जाकर पकाने की योजना बनाई है। इसके लिए इस शख्स ने अपने किचन में एक बड़ा सा ओवन रखा हुआ था। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिलबर्टो के साथी को नहीं पकड़ा जा सका है, क्योंकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।शुक्र की बात यह है कि अब तक दोनों किसी महिला को नुकसान नहीं पहुंचा पाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिलबर्टो ने एफबीआई को उसके इस प्लान की जानकारी सितंबर में मिली थी। वह अपने होम कम्प्यूटर से इस प्लान पर कई माह तक ई-मेल्स व मैसेजेस के जरिए चर्चा की।
इसके लिए उसने बाकायदा 100 महिलाओं का पूरा डाटाबेस तैयार कर रखा था, जिन्हें वह अपना शिकार बनाना चाहता था। इस डाटाबेस में उसके शिकारों के नाम, फोटोग्राफ्स और पर्सनल डीटेल लिखे गए थे। उन्होंने इनकी किडनैपिंग के लिए किसी और शख्स को पैसे देने की बात भी इस प्लानिंग में लिख रथी थी।

2 टिप्‍पणियां:

  1. क्या खतरनाका प्लान था भाई..ऐसे किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं..पर अच्छा हुआ कि बंदा पहले ही पकड़ा गया..वरना युरोप औऱ अमेरिका के इन नर पिशाचों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ जाता.....पता नहीं वो पकड़ में आता भी कि नहीं..।

    जवाब देंहटाएं
  2. अख्तर साहब ये Approval वाली बला हटा दीजीए..

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...