आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अक्तूबर 2012

पूरी दुनिया में ऐसे करा दी जाती है, बाप-दादा के उम्र के आदमी से शादी


 
 
पूरी दुनिया में महिलाओं की स्थिति सबसे ज्यादा एशिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व के देशों में है. 'गुलाम' को अपने हमसफ़र का साथ सिर्फ 11 साल कि उम्र में ही मिल गया. उसका शौहर 'जैज' 40 साल साल का है. 'गुलाम' का कुसूर इतना था कि वह अफगानिस्तान में पैदा हो गई. पूरी दुनिया में 1 करोड़ लड़कियों की शादी उनके बाप और दादा की उम्र के बराबर के शख्स से करा दी जाती है.


छोटी उम्र में शादी और घरेलू हिंसा को पूरी दुनिया के लिए नासूर मानकर संयुक्त राष्ट्र ने 11 अक्टूबर को इंटरनेशनल चाइल्ड गर्ल डे मनाने का फैसला किया. इसके साथ ही कम उम्र की लड़कियों की शादी को लेकर 50 विकासशील देशों में बहस छेड़ने की कोशिश भी की है. इस मौके पर नेशनल जिओग्राफिक के फोटो-जर्नलिस्ट स्टीफन सिंक्लेयर ने अपने कैमरे से भारत, यमन और इथोपिया के स्याह पक्ष को दिखाने की कोशिश की है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...