आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 सितंबर 2012

प्रतिभावान छात्रा सुश्री जोया खान ने प्रशासनिक सम्मान में पक्षपात की शिकायत माहिर आज़ाद चेयरमेन राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग से की और फिर फफक पढ़ी

 एक प्रतिभावान छात्रा  सुश्री जोया खान  जिला प्रशासन द्वारा    सम्मान कार्यक्रम में उसके साथ हुई पक्षपात की शिकायत राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन माहिर  से करते हुए फफक पढ़ी ...सुश्री जोया खान ने दसवीं बोर्ड में कड़ी महनत लगन के साथ मेरिट में स्थान प्राप्त किया और उसकी प्रतिभा को देख कर शिक्षा विभाग की सिफारिश पर उसे दसवीं में मेरिट में आने पर जिला प्रशासन ने जिला समारोह में सम्मानित कर दिया .....सुश्री जोया के होसले बुलंद थे उसने बारवीं क्लास में भी कड़ी मानत और लगन से पढाई की नतीजा उसने फिर मेरिट  में स्थान प्राप्त किया ..बाहरवीं में मेरिट में आने पर सुश्री जोया को फिर सम्मानित करने के लियें जिला प्रशासन  से सिफारिश की ....लेकिन आप जिला प्रशासन का पक्षपात देखिये उसे सम्मानित नहीं किया पुंछने  पर कहा के जोया को तो पहले सम्मानित किया  जा  चुका है इसलियें इस बार सम्मानित नहीं किया जा सकता ...है न मजेदार बात दसवीं की मेरिट  में आने पर सम्मान दसवीं का था लेकिन बाहरवीं की मेरिट  का सम्मान कोटा का  जिला प्रशासन शिक्षा विभाग की अनुशंसा के बाद भी हड़प गया .....आज राजस्थान में अल्प्न्सख्यक समाज के साथ पक्षपात के खिलाफ सुनवाई करने वाले आयोग अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन माहिर आज़ाद कोटा में अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम में आये तो सुश्री जोया ने उसकी पीड़ा माहिर आज़ाद से ब्यान की और वोह रो पढ़ी ..सुश्री जोया ने माहिर आज़ाद को इन्साफ की उम्मीद में लिखित में शिकायत पत्र दिया है अब देखते है के सुश्री जोया पुत्री रहीम खान को उसके साथ हुए पक्षपात के मामले में इन्साफ कब और केसे मिलता है ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...