आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 सितंबर 2012

फिल्म के बाद पैगंबर के कार्टून ने डाला आग में घी



इस्लामाबाद.इस्लाम विरोधी फिल्म को लेकर पूरी दुनिया में एक बार प्रदर्शन उग्र होने की आशंका है। पाकिस्तान के रावलपिंडी, पेशावर, लाहौर और कराची शहरों में हिंसा की खबरें हैं। एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के मुताबिक, पेशावर में उनके एक पत्रकार की मौत हो गइ। यह घटना तब घटी, जब एक सिनेमाघर को जलाने की कोशिश कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां चलाईं।
पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने देश के 15 शहरों में मोबाइल सेवा बंद कर दी है। सरकार ने योम-ए-इश्क रसूल (पैगंबर से प्यार) मनाने के लिए देश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। पैगंबर साहब की गलत छवि को पेश करती फिल्म इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स की अभिनेत्री सिंडी ली गार्सिया कैलिफोर्निया में मीडिया से मुखातिब हुईं। गार्सिया ने कैलिफोर्निया की अदालत में फिल्म को यूट्यूब से हटाने के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
इसी तरह शुक्रवार को पूरी मुस्लिम जगत में विरोध प्रदर्शन होते रहे। इस विरोध की आग में घी डालने का काम किया है फ्रांसीसी मैगजीन में छपे पैगंबर साहब के कार्टून ने। चार्ली हेब्दो नामक इस मैगजीन में बुधवार को पैगंबर का कार्टून अपने कवर पेज पर प्रकाशित किया था। इसमें व्हीलचेयर पर बैठे एक पगड़ीधारी आदमी को एक यहूदी व्यक्ति धक्का दे रहा है।
वहीं फिल्म को लेकर अमेरिकी नागरिकों की भी अलग-अलग राय सामने आ रही है। एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे नहीं लगता है इस्लाम विरोधी फिल्म पर किसी भी आम अमेरिकी का विश्वास होगा। दूसरे ने ट्वीट किया कि वीडियो और कार्टून को लेकर किसी को भी ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह पूरी दुनिया के गैर-मुस्लिमों के विचारों को व्यक्त नहीं करता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...