आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 सितंबर 2012

राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान का कोटा में स्वागत

 राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान का कोटा में स्वागत
राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात  अमीन खान ने अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति मामले में एक लाख रूपये की आय सीमा तय करने को गलत मानते हुए इस आय सीमा को बढाने की बात कही है ........अमीन खान आज कोटा  पर थे और उन्हें ह्युमन रिलीफ सोसाइटी के महासचीव और सम्भागीय वक्फ संयोजक तबरेज़ पठान ने जब जानकारी दी तो इसे उन्होंने गलत करार देते हुए इस मामले में शीघ्र वार्ता कर आवश्यक निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया ....अमीन खान को बताया गया की आर के सी एल के माध्यम से जो कम्प्यूटर कोर्स चलाए जा रहे है उनकी अंतिम तिथि 14 सितम्बर थी जबकि सामान्य कोर्स के लियें  तिथि 18 सितम्बर है उन्होंने इसे भी बढाने का आश्वाशन दिया है ......अमीन खान का आज कोटा में राजस्थान  बोर्ड के अध्यक्ष मोलाना फ्ज्लेह्क के नेत्रत्व में जबर्दस्त स्वागत किया गया उनके साथ राजस्थान वक्फ बोर्ड के  चेयरमेन लियाकत अली भी थे ...अमीन खान ने आज कोटा में मुस्लिम होस्टल की चयनित जगह का भी दोरा किया ........अमीन खान के साथ जिला वक्फ कीमती के सदर हाजी अज़ीज़ अंसारी ....जमील कादरी ....प्रोफ़ेसर मुमताज़  आलम  राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष एजाज़ खान अज्जू भाई सहित कई लोग थे ..अमीन खान ने मोलाना फ्ज्लेह्क द्वारा संचालित मदरसे के प्रबंधन और शिस्खा के तोर तरीकों को भी देखा और सराहा .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...