आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 सितंबर 2012

मो. यूनुस थे भारत के पहले प्रधानमंत्री, जानिए कैसे?


दुर्लभ तस्वीरें: मो. यूनुस थे भारत के पहले प्रधानमंत्री, जानिए कैसे?
भारत की आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बने, लेकिन आजादी से पहले भी देश में प्रधानमंत्री हुए। उनमें से पहले प्रधानमंत्री थे मोहम्मद यूनुस। ये बिहार के प्रधानमंत्री थे। अब आप सोच रहे होंगे कि बिहार में प्रधानमंत्री का पद कैसे, तो आपको बता दें कि बात 1935 ई. की है जब ब्रिटिश पार्लियामेंट ने 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट' पारित किया था। उस एक्ट के तहत देश में 11 प्रोविंस बनाए, जहां पर उसके प्रीमियर यानी कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति का प्रावधान था। इसके अनुसार जनवरी 1937 ई. में मतदान हुए। इस चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत हुई, लेकिन कांग्रेस ने सभी 11 प्रोविंस में सरकार बनाने से इंकार कर दिया। कांग्रेस के इंकार के बाद अंग्रेजों ने मुस्लिम इंडिपेंडेंट के मोहम्मद यूनुस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। मो. यूनुस ने सरकार बनाई और बिहार के पहले प्रधानमंत्री बने।

1 टिप्पणी:

  1. अख्तर बेटा जी
    असीस
    सुंदर जानकारी के लिए धन्यवाद
    मोहम्मद यूनूस जी प्रथम प्रधान मंत्री थे
    शुभ कामनाओं के साथ
    गुड्डो दादी चिकागो यू एस ऐ से

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...