आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अगस्त 2012

मंगल से धरती पर भेजी इंसान की आवाज


कैलिफोर्निया। नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने सफलता की नई इबारत लिखते हुए पहली बार इंसान की आवाज को मंगल से वापस धरती पर भेजा है। यह आवाज रेडियो तरंगों के माध्यम से धरती से मंगल तक पहुंचाई गई थी। उसे क्यूरियोसिटी ने वहां रिकॉर्ड करके नासा के डीप स्पेस नेटवर्क को वापस भेजा है। यह आवाज नासा के प्रबधंक चार्ल्‍स बोल्डेन की है। इसमें वह क्यूरियोसिटी के मंगल की सतह पर उतरने के बाद अपने सहयोगियों को बधाई दे रहे हैं।
हमारा मिशन मंगल अगले साल 
अगले वर्ष नवंबर में भारत का मंगल अभियान शुरु होगा। हमारे मिशन का लक्ष्य मंगल के वातावरण में मिथेन का पता लगाना है। इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर यू आर राव ने मंगलवार को एक बातचीत के दौरान कहा कि जब देश ने चंद्रयान-1 अभियान शुरू किया तब हमें पता नहीं था कि हम चंद्रमा पर पानी का पता लगाने में सफल होंगे। अपेक्षाकृत देर से चंद्र अभियान की शुरुआत के बावजूद हम यह करने में सफल रहे। प्रो राव के अनुसार मंगल के बारे में हो रही खोज काफी महत्वपूर्ण हैं। 500 वर्ष बाद इस ग्रह का उपयोग पृथ्वी के लिए संसाधन के रूप में किया जा सकता है। यह मिशन भविष्य में मंगल पर इंसान के पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...