आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अगस्त 2012

महिला आयोग की राष्ट्रिय अध्यक्ष ममता शर्मा और सांसद इजयराज सिंह ने रोज़े इफ्तार को कोमी एकता का संगम बताया

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा ने आज कोटा स्थित जंगली शाह बाबा के आस्थाने पर पवित्र फूल पेश कर देश में अमन चेन की दुआ मांगी ...ममता शर्मा आज कोटा सम्भाग वक्फ बोर्ड के संयोजक तबरेज़ पठान और नोजवान कमेटी के अनवर हुसेन द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आई थीं .......श्रीमती ममता शर्मा ने कहा के आज अजीब संयोग है त्योहारों का संगम है जन्माष्ठमी की पूजा की धूम है तो दूसरी तरफ रोज़े इफ्तार का पवित्र कार्यक्रम है ..उन्होंने कहा के राष्ट्रिय महिला आयोग देश की मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा ...शोषण ..और सामजिक मामलात को लाकर एक बढ़ा कार्यक्रम करने जा रहा है जिसकी शुरुआत कोटा से ही क्या जाना प्रस्तावित रखा गया है ..कार्यक्रम में बोलते हुए कोटा लोकसभा क्षेत्र के संसद इजयराज सिंह जी ने कहा के रोज़ा त्याग ..बलिदान ..तपस्या के संगम का नाम है जो आत्म संयमित करने का नाम है ..इस अवसर पर जमील कादरी ने नत शरीफ पेश की ..कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने किया जबकि कोटा जिला कोंग्रेस अध्यक्ष गोविद शर्मा ..बूंदी के जिला प्रमुख राकेश बोयता ..बूंदी क्रषि उपजमंडी समिति के अध्यक्ष ...प्रदश कोंग्रेस कमेटी के महासचीव पंकज मेहता ..कोंग्रेस के वफाती खान ..वक्फ कमेटी कोटा के हाजी अज़ीज़ अंसारी ..सचिव आबिद हुसेन अब्बासी ..प्रोफ़ेसर मुमताज़ आलम ..डोक्टर ऍन दी पठान ..बरकत भाई ...इमरान भाई ....पार्षद मंजू महरा ...रुखसाना बेगम ....आबिद कागज़ी ..राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के अध्यक्ष एजाज़ खान अज्जू भाई ..हाजी शाहीद मुल्तानी ..जन्ग्लिशाह बाबा मजार के गद्दी नशीं हाजी अज़ीज़ जावा सहित सेकड़ों लोग उपस्थित थे ..कार्यक्रम के अंत में तबरेज़ पठान और अनवर हुसेन ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...