आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अगस्त 2012

जहां अपना घर था वही राजस्थान सरकार के काबिना मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने उन्हें अपना मदरसा भी दे दिया

जहां अपना घर था वही राजस्थान सरकार के काबिना मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने उन्हें अपना मदरसा भी दे दिया ......जी हाँ दोस्तों राजस्थान के केबिनेट मंत्री और कोटा के विधायक शान्तिकुमार धारीवाल ने पिछली कोंग्रेस सरकार के कार्यकाल में जे के नगर सहित पुरे कोटा और राजस्थान में अपना घर योजना के नाम अपर वेम्बे योजना बनाई और गरीबों को सभी को छत देकर अपना घर दे दिया ..उन्हें किरायेदार से मकान मालिक बना दिया ...दोस्तों कोटा के जे के नगर स्थित वेम्बे योजना में जब पिछली सरकार ने मकान दिए तो अधिकतम लोग वहा जाकर निवासित हो गए सरकार बदली और कोंग्रेस की सरकार के बाद दूसरी पार्टी की सरकार आ गयी ...इस वेम्बे योजना के लोगों के लिए वोह पहला रमजान था जिसमे उन्होंने तरावीह पढने के लियें मकान के नीचे स्थित खाली जमीन पर टेंट लगाकर तरावीह नमाज़ पढना शुरू की दुसरे दिन ही उद्योग नगर पुलिस के कान खड़े हुए और सभी लोगों को पुलिस उठाकर ले गयी ..खेर तरावीह की नमाज़ के लियें लोगों को मुकदमा झेलना पढ़ा जमानत कराना पढ़ी में खुद इन सभी लोगों का वकील था ....मुकदमा चलता रहा फिर किस्मत ने करवट बदली ..कोंग्रेस की सरकार आ गयी बढ़ी हिकमते अमली से लोगों के खिलाफ चल रहे मुकदमे ख़ारिज करवाए गए ..लेकिन वेम्बे जे के नगर योजना में अपना घर के साथ अपना मदरसा मिले इस योजना पर सभी काम कर रहे थे ..कोटा शहर काजी अनवर अहमद ..जिला वक्फ कमेटी के सदर हाजी अज़ीज़ अंसारी ..में खुद अख्तर खान अकेला और डोक्टर जफर इस मामले में नगर विकास न्यास में मिले केबिनेट मिनिस्टर शान्तिकुमार धारीवाल ने वेम्बे योजना के मुसलमानों की इस तकलीफ और संवेदना को समझा उन्होंने फराख दिली दिखाई और नगर विकास न्यास को वेम्बे योजना जे के नगर में मदरसे के लिए बच्चों की पढाई के लिए निशुल भूखंड देने का आदेश हुआ ..दोस्तों इस बस्ती में पहले भी स्थानीय लोग रोजा इफ्तार करवाते थे हम जाते थे लेकिन आज का रोजा इफ्तार जिसमे खुद शांति धारीवाल केबिनेट मिनिस्टर ...नगर विकास न्यास रविन्द्र त्ग्यागी ..कोटा शहर काजी अनवर अहमद ...हाजी अज़ीज़ अंसारी में खुद और जो लोग कभी इस स्थान को सरकारी होने के कारण तरावीह और नमाज़ पढने पर मुकदमा झेल रहे था आज वोह सभी इस अपना घर योजना में अपना मदरसा योजना की क्रियान्विति देख खुद की ज़मीं पर गर्व के साथ सीना फुला कर बेठे थे ...अभी इस बस्ती में इस मदरसे में और भी बहुत कुछ होना बाक़ी है लेकिन वहां उपस्थित सभी लोगों की आँखों में इस मदरसे की जमीन आवंटन कर वहां विकास कार्य कराए जाने पर काबीना मंत्री शांति कुमार धारीवाल के लियें आदर भाव और नमन भाव था .खुदा इस मदरसे का भवन भी जल्दी तय्यार करवाए और खुशहाली कामयाबी इस इलाके के लोगों को दे बस यही खुदा से दुआ है ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...