आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 अगस्त 2012

सोशल साइटों के मर्यादित आचरण के लियें कानून में संशोधन और इसकी क्रियान्विति जरूरी

दोस्तों संसद में आज सोशल साइटों पर देश में अफवाह और अराजकता फेलाने के आरोपों के साथ इन्हें बंद करने पर गरमा गर्म बहस हुई ...कई नोसिखियों ने तो फेसबुक ..ट्विटर और दूसरी सोशल साइटों पर काफी इलज़ाम लगाये ..सोशल साइटों पर लगे इलज़ाम काफी हद तक सही भी हो सकते है लेकिन अगर ट्रेन के दुर्घटना ग्रस्त होने से सेकड़ों लोग मर जाते है तो क्या ट्रेन को चलाना बंद कर देंगे ..अगर हवाई जहाज़ के गिरने से लोग मरते है तो क्या हवाई जहाज़ बंद कर देंगे ..दोस्तों हर चीज़ का उपयोग और दुरूपयोग दोनों ही होते हैं और इसमें कोई शक नहीं के सोशल साइटों का एक वेचारी क्रान्ति ..मेलमिलाप और सद्भावना के रूप में भी विकास हो रहा है .....लेकिन कुछ लोग है जो इस का दुरूपयोग कर वातावरण बिगड़ रहे है ...दोस्तों हमारे देश में इंटरनेट के अपराधों को रोकने के लियें कागज़ी कानून साइबर एक्ट तो लागू कर दिया गया है जिसे इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट कहा गया लेकिन इस कानून में अभी भी अपराध की परिभाषाओं में काफी खामियां है ..सज़ा कम है और कानून डिफेक्टिव अधुरा है ..देश की संसद को सोशल साइटों पर फेलाई जा रही गंदगी को सख्ती से रोकने के लियें पहले तो एक प्रभावशाली कानून बनाने की जरूरत है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी और मर्यादित आचरण पर जोर हो और उस गाइड लाइन का उलंग्घन करने पर उसे तुरंत सज़ा देने का प्रावधान हो हमारे देश में अभी वर्मान कानून आधा अधुरा है लेकिन सरकार इस कानून को भी पूरी तरह से सुर अधूरी तरह से भी लागु नही कर सकी है ..देश में राष्ट्रिय स्तर पर इस कानून को लागू करने के लियें विशेष नियंत्रक प्राधिकरण की जरूरत है जिसकी शाखाएं राज्यों और सम्भाग ..जिला स्तर पर होना जरूरी हो ..पुलिस और विशेग्य इंजीनियर इस काम में नियुक्त हो जो तुरंत किस आई डी से ..कहा से और किसके द्वारा अपराध किया गया है तुरंत पता लगा कर उसे दंडित किया जाए ...वेसे अब सरकारे इंटरनेट का दुरूपयोग कर अपराध फेलाने वालों के खिलाफ लामबंद है और ख़ुशी की बात यह है के सोशल साइटों का उपयोग कर रहे एक बढ़े सम्भ्रान्त तबके ने भी इस मामले में साइटों पर गंदगी फेलाने ..वैमनस्यता फेलाने और अफवाहे फेलाने ..किसी का मान मर्दन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की आवाज़ उठाई है यह अच्छे संकेत है ..अभी हाल ही में राजस्थान के चित्तोड़ जिले के एक थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमे दुर्गावाहिनी द्वारा बंदूक हाथ में लेकर निशाना साधते हुए ..और एक मैगज़ीन का कवर पेज जिस पर प्रतिबंधित खतरनाक हथियार हाथ में लेकर फोटू खिचवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग है उस फोटू को किसी ने डाउन लोड कर दिया बस फिर किया था सर फिरों ने उस पर गेर कानूनी अमर्यादित टिप्पणियां शुरू कर दिन नतीजा माहोल बिगड़ने लगा प्रकरण एक समुदाय द्वारा दुसरे समुदाय को भडकाने वाला बन गया पुलिस में रिपोर्ट हुई और आज इस तरह का अपराध करने वाले पुलिस गिरफ्त में है पुलिस जाँच कर रही है के इस तरह के फोटू डाउन लोड कर वातावरण कोन बिगाड़ रहा है ..यह बात और है के प्रतिबंधित हथियार लेकर फोटू खिचवाने वालों के खिलाफ अभी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है लेकिन ऐसे फोटू कुटरचित भी किये जाते है इसकी जाँच भी जरूरी है ...सोशल साईट का दुरूपयोग कर वातावरण बिगड़ने का कोई भी प्रयास करे चाहे वोह हमारा हो चाहे तुम्हारा हो अगर उसे समझायश के बाद भी वोह नहीं माने तो जेल नहीं भेजा जाता तो ऐसे लोगों को बढ़ावा देना होगा इसलियें दोस्तों प्रत्येक व्यक्ति को मर्यादित आचरण के साथ अपनी बात अपने लोगों तक पहुचने का एक खास तोहफा कुदरत ने दिया है हम इसका सकारात्मक इस्तेमाल करें ......उपयोग करें इसे सूचनाये आदान प्रदान करने ..शिक्षा सामग्री एक दुसरे तक पहुचने और प्यार बनात्ने के लियें इस्तेमाल करें खुराफात अगर करेंगे तो फिर हमे कड़ा दिल कर ऐसे लोगों को जेल भिजवाने की ज़िम्मेदारी भी निभाना होगी ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:


  1. एक सही कदम जो बहुत पहले ही उठ जाना चाहिए था .सार्थक प्रस्तुति. आभार बहुत विचारणीय पोस्ट... आजादी ,आन्दोलन और हम

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...