आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अगस्त 2012

कोटा में अल्फ्लाह के गेर सियासी इफ्तार पार्टी के बाद दुसरा गेर सियासी इफ्तार नईमुद्दीन गुड्डू का

कोटा में अल्फ्लाह समाजसेवी संस्था के बाद आज दूसरा गेर सियासी रोजा है ...........जी हाँ दोस्तों सियासत में दीवाने लोग रोज़ मर्रा कमोबेश रोज़ा इफ्तार के नाम पर भीड़ इकट्ठी कर अपने अपने नेताओं को खुद की ताकत दिखा रहे है ....लेकिन कोटा में समाज सेवा कार्यों से जुडी संस्था अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी ने हर बार की तरह से फिर इस बार इस्लामिक रीतिरिवाजों से रोजा इफ्तार का आयोजन किया ...अल्फ्लाह पिछले कई सालों से गेर राजनितिक रोज़ा इफ्तार कर क्षेत्रीय मुस्लिम नेताओं को गेर सियासी रोज़े इफ्तार का पैगाम देना चाहता है लेकिन कहीं न कहीं निजी लालच और पद लोलुपता के चलते सत्ता से जुड़े लोग या फिर सत्ता में आने की ललक में लोग सियासी रोज़े इफ्तार करवाने लागे है ..जिसमे एक अदद नेता होता है ..नेता का महिमा मंडन होता है .उसका स्वागत होता है भाषण और वोह भी सियासी भाषण होता है फिर अख़बारों में तस्वीरें छपती है भीड़ जुटा कर अपनी ताकत बताने का प्रयास मात्र रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम होता है ....इस बार १२ अगस्त को अल्फ्लाह सोसाइटी ने बिना किसी सियासी नेता के रोजा इफ्तार रखा हजार से भी अधिक धर्मप्रेमी ज़िम्मेदार मुस्लिम लोग इस इफ्तार में शामिल हुए और इस इफ्तार कार्यक्रम को सराहते हुए ऐसे ही इफ्तार करवाने की सियासी लोगों को सलाह दे डाली ...........कोटा में जिला परिषद में निर्वाचित सदस्य और प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के कद्दावर जमीनी हकीक़त से जुड़े नेता भाई नईमुद्दीन गुड्डू ने भी आज के रोजा इफ्तार में गेर सियासी माहोल बनाकर लोगों का दिल जीत लिया है ......नईमुद्दीन गुड्डू आज जन्ग्लिशाह बाबा परिसर में बरसते पानी में रोज़े इफ्तार के इन्तिज़ाम देख रहे थे उन्होंने इफ्तार के साथ साथ रोज्दारों के सम्मान में भोज का भी आयोजन किया है ..नईमुद्दीन गुड्डू ने भी इस इफ्तार को गेर सियासी और मजहबी रखा है इस कार्यक्रम में भी केवल शहर काजी अनवर अहमद रोज़े और इफ्तार की फज़ीलत बयान करेंगे और फिर इफ्तार के बाद नमाज़ नमाज़ के बाद खाने का आयोजन है ...........इस तरह के गेर सियासी रोज़े इफ्तार कार्यक्रमों की शुरुआत को शहर के कई ज़िम्मेदार लोगों ने अच्छी शुरुआत बताया है ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...