आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जुलाई 2012

राष्ट्रपति चुनाव में पन्द्राह सांसद और चालीस विधायक नाकाबिल साबित हुए इनके वोट रिजेक्ट होने से इनकी पोल खुली

दोस्तों आज़ादी के बाद देश में पहला राष्ट्रपति चुनाव है जो विवादों के घेरे में रहा कभी हां कभी ना के बीच गठबंधन दलों ने अपना गठबंधन तोड़ कर इधर और उधर वोट डाले है नतीजा वही होना था जो हुआ है ..प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए और उनसे जुडी कई जांचे कई फाइलें कई आरोप प्रत्यारोप अब महामहीम की फाइलों में दब कर रह गए है ..प्रणव मुखर्जी के निर्वाचन पर मुबारकबाद ..पराजीत प्रत्याक्षी जो चुनावी प्रक्रिया से सख्त नाराज़ है वोह अब घोषणा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट जाते है या नहीं और सुप्रीम कोर्ट जाते है तो उनके सवालों जजों को नियुक्त करने वाले महामहिम के खिलाफ जज लोग क्या जवाब दे पते है यह तो वक्त ही बता पायेगा लेकिन इन चुनावों ने गठबंधन राजनीति में भूचाल ला दिया है ..शिवसेना इधर से उधर हो गयी तो जे दी यु भी पाला बदल चूका है ..इधर ऍन सी पी में दो फाड़ हो गए जबकि ममता ने थूक के चाट लिया है अब उप राष्ट्रपति चुनाव की तय्यरियाँ है इन चुनाव में गठबंधन का क्या बदलाव होता है यह तो वक्त ही बतायेगा लेकिन कोंग्रेस की तरफ से हामिद अंसारी है इसलियें वोटों में बदलाव तो निश्चित है ....खेर इन चुनावों ने हमरे देश के सांसद और विधायकों की नाकाबलियत भी बयान कर दी है देश में पन्द्राह सांसद और चालीस विधायक ऐसे ना समझ निरक्षर जेसे हैं जिन्हें वोट भी डालना नहीं आया और इनका वोट रिजेक्ट हो गया अब जनाब जिन सांसदों और विधायकों का वोट रिजेक्ट हुआ है उनके खिलाफ क्या कुछ कार्यवाही हो सकेगी यह तो चुनाव आयोग जाने लेकिन जनता की अदालत में तो यह एक गम्भीर बात है के सांसद और विधायक वोट भी ठीक तरह से नहीं डाल सके ............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...