आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2012

पदों पर रहकर जो मजे करते है वोह बाद में खुद की गंदगी को माँजबूरी बता कर हीरो बनना चाहते है इन्हें सजा मिलना चाहिए

दोस्तों हमारे देश में एक खास फेशन है जो सरकारी महत्वपूर्ण पदों पर होता है वोह अपने पद के रहें के दोरान तो अपने समाज जाती का भला नहीं करता लेकिन रिटायर होने के बाद मस्जिद और मन्दिर समितियों सहित समाज में सेवा भाव दर्शाता है जबकि इनमे कई वोह लोग होते है जो नोकरी के दोरान अपने समाज के ही दुश्मन बनकर काम करते है और इनका स्वभाव ना बाप बढ़ा न भय्या सबसे बढ़ा रूप्या वाला होता है .अब जनाब आप उच्च सरकारी पदों पर बेठे लोगों को ही लें जब नोकरी पर या पदों पर होते है तो खूब गुलामी करते है कानून का उलन्न्ग्घन करते है मनमानी करते है और फिर पद से उतरने के बाद अपे अनुभवों के आधार पर एक किताब लिखते है और अपनी मजबूरिय दर्शाकर खुद को पाक सफा बताना चाहते है ऐसे लोग जो पदों पर रहते हुए किसी भी प्रबाव के कारण सही फेसले नहीं ले पाते है बाद में अगर किताब लिख कर कन्फेस करते है तो उनके खिलाफ ऐसी मनमानी और कानून के उलन्न्घनों को लेकर मुकदमा दर्ज होना चाहिए वेसे राष्ट्रपति और दुसरे गिर्मामायी पदों पर बेठे लोगो को तो कानूनन ऐसे सीक्रेट बताने के भी अधिकार नहीं है फिर भी अगर ऐसा होता है तो हमारे देश की जनता और कानून चुप क्यूँ रहता है समझ में नहीं आता भाई ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...