आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जुलाई 2012

दोस्तों मेरे इस भारत महान देश में सो करोड़ हिन्दू भाइयों के बीच हम मुसलमान भाई चेन की नींद सोते है ..सुरक्षित है कामयाब है


दोस्तों मेरे इस भारत महान देश में सो करोड़ हिन्दू भाइयों के बीच हम मुसलमान भाई चेन की नींद सोते है ..सुरक्षित है कामयाब है ..हाँ पकिस्तान ..इराक..इरान..अफगानिस्तान और ना जाने कहाँ खान के मुसलमानों से कई गुना ज्यादा हम हमारे इस भारत महान में सुरक्षित है ...कामयाब है और सुकून से जी रहे है यहाँ ..भाजपा जेसे विचारधारा के लोगों ने अपनी कथित विचारधारा त्याग कर देश के सभी हिन्दू भाइयों को छोड़कर ऐ पी जे अब्दुल कलम को राष्ट्रपति बनाया ....य्हना शिवसेना बाहुल्य क्षेत्र में शिवसेना की मजबूती के दोरान शाहरुख खान ..सलमान और अमीर खान ने अपना सिक्का जमाया तो बताओ इन सो करोड़ लोगों ने हमे प्यार दिया या नफरत ....कुछ खट्टे मिट्ठे अनुभव होते है ..कुछ फूल होते है तो कुछ कांटे होते है लेकिन कुल मिलाकर माहोल तो खुशनुमा हराभरा ही है .......दोस्तों यह विचार कोटा के ही नहीं देश के विख्यात स्टेज आर्टिस्ट जूनियर अन्नुकपूर उर्फ़ इकबाल मंसूरी के हैं आज में अचानक अपने एक मित्र के यहाँ पहुचा जब यह जनाब विख्यात कलाकार वहां मोजूद थे आप अन्नू कबूर उर्फ़ इकबाल मंसूरी जी नमार्ट मोल योजना की जानकारी ब्रांड एम्बेसेडर की हेसियत से दे रहे थे के अचानक एक मुस्लिम भाई ने खुद को असहाय बताते हुए कहा के क्या करूं मुझे रोज़गार नहीं मिलता है में मुसलमान हूँ बस फिर क्या था ..यह सारे डायलोग भाई जूनियर अन्नू जी ने पेल दिए बाद भी सही है उनका कहना था के इन सो करोड़ हिन्दू भाइयों के बीच में हम केवल पच्चीस करोड़ लेकिन फिर भी महफूज़ है सुखी हैं कामयाब है एक दुसरे के मददगार और तलबगार है ..हममे से ही मानवाधिकार सेवा क्षेत्र में अख्तर खान अकेला मशहूर है तो ..इकबाल मंसूरी उनियार अन्नू कपूर के रूप में कलाकरों की दुनिया में झंडे गाड़े हुए है ..में काफी हद तक इन जनाब की सभी बातों से सहमत था और यह कोई बात नहीं एक सन्देश है जो घरों में बेठ कर ..गलियों के नुक्कड़ों पर भाग्य और दूसरों को अपनी नाकामयाबी के लियें कोसते है यहाँ अगर हम सभी महनत करे क्वालिटी पैदा करे तो कामयाबी हमारे कदम चूमने र हमारे भारत महान के हिन्दू भाई हमे गले लगाने के लियें तय्यार बेठे है ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...