आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जुलाई 2012

राजस्थान में सफाई टेक्स के नाम पर अवेध चोथवसुली

दोस्तों राजस्थान सरकार भी अजीब है ..जनता से अवेध चोथ्व्सुली के नए नए तरीके निकाल रही है ..यहाँ बिजली तो ठीक ढंग से देते नहीं ..कटोती सातवें आसमान पर है लेकिन हालात यह है के अब शहर की सफाई की ज़िम्मेदारी भी आम जनता पर डाल दी है ..राजस्थान में प्रति बिल कमसे कम सो रूपये सफाई टेक्स देना होगा जो बिजली के बिल में इसे जोड़ कर वसूल किया जाएगा ..जिन बस्तियों में सफाई के लियें अधिकतम सफाई कर्मचारी लागे है वहां तो बिजली चोरी है इसलियें बिल ही नहीं जाते ऐसे में उनसे तो जीरो वसूली और जो बिजली का बिल दे रहे है उनसे अवेध वसूली ......वेसे कानून और विधान तो सभी जानते है बिजली के बिल विद्युत विभाग देता है जो अलग है और सफाई का काम नगर पालिकाएं करती है ऐसे में यह वसूली गेरकानूनी है ...ताज्जुब तो इस पर है इस घोषणा के बाद विपक्ष भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ना ही विरोध की घोषणा की है ..खुद कोंग्रेसी भी इससे सहमत नहीं है पहले हाउस टेक्स ..फिर अस्पताल टेक्स फिर सफाई टेक्स न जाने कोन कोन से टेक्स पेट्रोल ..टेलीफोन..और बिजली के बिलों से पहले ही वसूले जा रहे है ऐसे में राजस्थान सरकार टेक्स वसूली की सरकार हो गयी है करोड़ों रूपये सफाई के नाम पर वसूली होगी लेकिन इसका उपयोग निश्चित हो इसकी कोई विधि भी नहीं बनाई है अभी सफाई के नाम पर सफाई ठेकेदार और पार्षद अपना घर भर रहे है ..जयपुर हो जोधपुर हो अजमेर हो कोटा हो बीकानेर हो सभी जगह बंदरबाट के झगड़े है भ्रष्टाचार और लूट के खुले आरोप है ऐसे में सरकार की जनता से यह अवेध लूट नगर पालिकाओं के लियें उनका घर भरने की तय्यारी जेसा है ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...