आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जुलाई 2012

असम हिंसा में 25 मरे, राजधानी एक्‍सप्रेस बनी निशाना

कोकराझार (असम). असम में बोडो एवं अल्पसंख्यक प्रवासियों के बीच संघर्ष जारी है। पुलिस की गोलीबारी में आज चार और लोगों की मौत के साथ इस हिंसा में मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंच गई है। हिंसा राज्‍य के 11 जिलों के करीब 500 गांवों में फैल गई है। करीब 60 हजार लोग घर छोड़ कर भाग गए हैं (। वे शरणार्थी कैंपों में रह रहे हैं।

कोकराझार में सोमवार को दो शव बरामद किए गए। जिले में बेमियादी कर्फ्यू लगाया गया है। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया है। बीटीएडी के आईजीपी एसएन सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'राज्य में सोमवार को हिंसा की कई घटनाएं हुईं। सबसे ज्यादा प्रभावित जिला कोकराझार है। यहां कर्फ्यू लगाया गया है। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...