आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2012

दाल में कुछ काला है ..अन्ना देश के हालातों के लियें ज़िम्मेदार को क्लीन चिट देते हैं तो बाबा रामदेव इनका नाम नहीं लेने देते

देश में इन दिनों भ्रष्टाचार और उसके खिलाफ जंग के गिरगिटी रंग है खुद अपने गिरेबान में झांकते नहीं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने निकल पढ़ते है हालात यह है के आज आरो लगायेंगे और फिर दुसरे दिन आरोप डर कर वापस ले लेंगे .....चोर कोन है बेईमान कोन है इसका नाम लिया तो बाबा रामदेव उसे टोक देंगे अब बताइए चोर का नाम अगर नहीं लिया जाएगा तो फिर देश को पता केसे चलेगा के भ्रष्ट कोन है ...इधर अन्ना जी हैं जो आज क्या कहते है कल क्या कहते है कभी धमकी देते है फिर बिंर पढ़ जाते हैं कभी प्रधानमन्त्री पर आरोप लगाते है फिर यु टर्न लेकर उन्हें इमादर बता देते है ..एक मुखिया जिसके नियंत्रण में सारा निजाम हो और खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा हो तब भी वोह खामोश रहें खुद कुछ नहीं करे अदालत कहे तो कार्यवाही हो तो फिर भाई दाल में तो कुछ काला ही है लेकिन पहले मनमोहन अन्ना और अन्ना टीम के लियें दूध के धुले हुए नहीं थे और अब अचानक मनमोहन अन्ना के लियें दूध से धूल गए है इधर अन्ना ने मनमोहन को इमानदारी का प्रमाण्पत्र दिया उधर मनमोहन जी ने अन्ना के लियें चिट्ठी तय्यार कर ली ..यह सब बातें और पुराने अनुभव सिर्फ किसी डील की तरफ ही इशारा करती है वरना देश के लियें लड़ाई दो मुंह की च्क्लोत बन कर नहीं लड़ी जाती .जो चोर है और जो चोर का सरदार है वोह तो चोर ही रहता है कभी क्या कहते है कभी क्या कहते है कोई समझे न समझे लेकिन देश तो समझ लेता है इसीलियें तो कहते है के यह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं दाल में कुछ काला है वरना तो अभी तक तो भ्रष्टाचार खत्म नहीं तो कम तो हो जाता यह तो लगातार जारी है और लड़ने वाले करोड़ों अरबों खर्च करने के बाद भी रुक रुक कर लड रहे हैं सांस ले रहे है हांफ रहे है और फिर आखिर में चोर का नाम लेने से डर रहे है तो फिर देश के इन हालातों के ज़िम्मेदार के लिए जो व्यक्ति है उसे क्लीन चिट दे रहे है देखी ना भ्रष्टाचार के खिलाफ आधुनिक युग की लड़ाई ....सोशल साईट अगर ज़िंदा नहीं होती तो शायद यह चेहरे यूँ बेनकाब भी नहीं होते और खुले आम दाल में काला क्या दाल ही काली करते रहते ..........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...