आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जून 2012

राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति में कोंग्रेस का एक भी गलत कदम कोंग्रेस को डुबो देगा

राष्ट्रपति चुनाव और कोंग्रेस के युवराज राहुल गाँधी का जन्म दिन दोनों ही कोंग्रेस के लियें शुभ संकेत और अशुभ संकेत साबित हो सकते है .अगर कोंग्रेस ने धेर्य संयम और विश्वास दूरंदेशी से राष्ट्रपति चुनाव के मामले में रणनीति बनाई तो देश में राहुल गाँधी की ताजपोशी कर कोंग्रेस जनता में खोया हुआ विशवास फिर से जीत सकती है ..जहाँ तक मनमोहन सिंह को हटाने का सवाल है तो उन्हें और सम्मानित पद दिया जा रहा है जिससे सिक्ख भी नाराज़ नहीं होंगे और देश भी बच जाएगा क्योंकि राहुल को अगर प्रधानमन्त्री बनाया जाता है और राहुल बहुत सारे उदारीकरण के निर्णय बदल कर सब्सिडी फिर से शुरू करने की राजनीती खेलते है तो एक तो राहुल गाँधी के कुशल प्रशासन की वाहवाही होगी मुद्रास्फीति की दर घटेगी ..रूपये का मान बढ़ेगा और जनता की मुसीबतें काम होंगी ..लेकिन कोंग्रेस में ही कुछ लोग है जो राहुल को उनके जन्म दिन पर तकलीफ देना चाहते है ..कोंग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी वेसे तो लगातार अपने सलाहकारों के सम्पर्क में हैं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही है लेकिन ..कोंग्रेस को जिंदा रखने और देश को बचाने के लियें जो फार्मूला मुलायम और ममता ने दिया है उससे बहतर कुछ नहीं हो सकता ...मनमोहन सिंह के सिक्ख होने से पंजाब में सिक्खों में कोंग्रेस का प्रभाव नहीं बढना इस बात का सबूत है के सिक्ख भी मनमोहन से नाराज़ है .....इधर कोंग्रेस जो गम्भीर आरोपों के घेरे में है उससे उबरने के लियें कोंग्रेस के पास उस व्यवसायिक फरुले के आलावा कोई दूसरा चारा नहीं है जिसमे किसी भी व्यापार के डूबने पर नया मालिक आता है नये तोर तरीकों और निति नियमों से व्यवसाय संचालित करता है तड़क भड़क का कारोबार उस व्यापारी को खोई हुई प्रतिष्ठा वापस से दिलाकर मुनाफे में लाकर खड़ा कर देते है ..यही सिद्धांत कोंग्रेस को डूबने से बचा सकता है लेकिन कोंग्रेस में एक बड़ा वर्ग राहुल की ताजपोशी नहीं होने देना चाहता उसकी सोच है के अगर युवा वर्ग आगे आया तो पुराने लोग पावर लेस होकर सिर्फ सलाहकार बनकर रह जायेंगे और मलाईदार चाशनीदार पद युवाओं को ही मिलेंगे ...खेर वर्तमान परिस्थितियों में कोग्न्रेस का एक भी गलत कदम कोंगेस के ताबूत में आखरी कील का काम कर सकती है ..सरकार को और कोंग्रेस के मान मर्यादा प्रतिष्ठा पर भी संकट खड़ा हो सकता है ..ऐसे में जीतने के लियें अगर दो कदम पिच्छे भी हटना पढ़े तो कोंग्रेस को यह तरकीब लगाना चाहिए खेर अभी तो राष्ट्रपति चुनाव में और भी कई मोड़ आना बाक़ी है लेकिन राहुल का जन्म दिन तो १९ जून को है इस दिन के पहले अगर कोई महत्वपूर्ण रन निति नहीं बनी तो कोंग्रेस की उलटी गिनती की शुरुआत कोई रोक नहीं पायेगा ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...