आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जून 2012

नमक का ट्रक बना काल, बोरों में दबकर 24 की मौत

झाबुआ। क्या-कब हुआ- अहमदाबाद से 35 किमी दूर गुरुवार सुबह पांच बजे साणंद-विरमगांव हाईवे पर नमक की बोरियों से भरा ट्रक पलट गया। बोरियों में दबने से झाबुआ जिले के 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 17 को गंभीर चोंट आई है।

कैसे हुआ- 41 मजदूर गुजरात से झाबुआ वापसी कर रहे थे। वे आधे किराए की लालच में बस के बजाय ट्रक में बैठ गए। बीच रास्ते में ड्राइवर को झपकी आ जाने व ओव्हरलोड ट्रक का संतुलन बिगड़ने की वजह से हादसा हुआ।

मृतकों के परिजन को 3-3 लाख सहायता

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रु. व घायलों को 75-75 हजार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजन को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...